BPSC 67वीं PT रिजल्ट पर बवाल, धरने पर बैठे अभ्यर्थी, प्रतिपक्ष नेता विजय कुमार सिन्हा की CBI जांच की मांग
BPSC की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने BPSC कार्यालय के बाहर धरना दिया। इनके समर्थन में बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की।
BPSC की 67वीं PT परीक्षा में अनियमितता को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठी
पटना : बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) मंगलवार को बेली रोड स्थित बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय पहुंचे और BPSC की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हम छात्रों और उम्मीदवारों के साथ खड़े रहेंगे। अगर वे सीबीआई जांच चाहते हैं, तो सरकार को इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी कथित भ्रष्टाचार में शामिल है, तो उन्हें उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सिन्हा ने यह भी मांग की कि राज्य सरकार उम्मीदवारों को उनकी शिकायतों के समाधान में हुई देरी के लिए मुआवजा दे। प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा में पारदर्शिता हो। ऐसे भ्रष्ट लोगों को परीक्षा नियंत्रक के पद पर क्यों चुना जाता है? जैसा कि आरोप लगाया गया है, उन्हें 9 प्रश्नों के सही उत्तर जारी करने चाहिए और कट-ऑफ कम करनी चाहिए।
BPSC परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने BPSC कार्यालय के बाहर धरना दिया। परीक्षार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि आयोग द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में कई अनियमितताएं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पेपर में कुछ प्रश्न गलत थे। हम सीबीआई जांच और सचिव का इस्तीफा चाहते हैं। हम बिहार की महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की मांग करते हैं। पटना में बीपीएससी पीटी के परिणाम का विरोध कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा कि डोनेशन लेकर परीक्षा देने वाले छात्रों को ब्लैक लिस्ट में डालने की जरूरत है।
बिहार सिविल सेवा (उपखंड अधिकारी) के सामान्य प्रशासन विभाग समेत विभिन्न पदों के लिए योग्य स्नातकों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा (BPSC 67th combined preliminary examination) इस साल 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। रिजल्ट 17 नवंबर को घोषित किए गए और परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 4.75 लाख छात्रों में से कुल 11,607 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। कथित तौर पर, कई उम्मीदवारों के रिजल्ट की ऑनलाइन और पीडीएफ कॉपी में उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर में बेमेल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited