Vande Bharat Express: महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, ओडिशा, आंध्र जाना हुआ आसान, चलने वाली हैं नई 10 वंदे भारत ट्रेन

Kolkata, Odisha, Andhra Pradesh Vande Bharat Express Route, Timing, Ticket Price Details: उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उडीसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के कई प्रमुख शहरों के लिए 10 नई वंदे भारत ट्रेनें 15 सितंबर को संचालित की जाएंगी। आइये जानते हैं ये गाड़ियां किन शहरों को कवर करेंगी और इनकी टाइमिंग क्या होगी?

10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express Route, Timing, Ticket Price Details: देश में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए भारतीय रेल (Indian Railway) नए कदम उठा रही है। एक्सप्रेस ट्रेनों से आगे बढ़कर हाईस्पीड ट्रेनों को तरजीह दी जा रही है। खासकर, देश के कोने-कोने तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की कवायत चल रही है। अभी तक देश में करीब 53 जोड़ी वंदे भारत संचालित थीं, लेकिन अब 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को बेड़े में शामिल किया जा रहा है। 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो देश के विभिन्न राज्यों के तमाम शहरों को कवर करेंगी। इसके में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के कई प्रमुख शहरों को कवर करेंगी। आइये जानते हैं ये गाड़ियां किन शहरों से यात्रियों को लेकर चलेंगी और इनकी टाइमिंग क्या रहेगी। साथ इसमें सफर करने के लिए कितने रुपये बतौर किराया खर्च करना होगा?

वंदे भारत

ये 10 नई वंदे भारत होंगी संचालित (10 New Vande Bharat Express)
  • पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Tatanagar Vande Bharat Express)
  • टाटानगर- बरहामपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Tatanagar, Berhampur Vande Bharat Express)
  • वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (Varanasi-Deoghar Vande Bharat Express)
  • आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Agra Cantt-Varanasi Vande Bharat Express)
  • हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Rourkela Vande Bharat Express)
  • दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस (Durg-Vishakhapatnam Vande Bharat Express)
  • हावड़ा गया वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah Gaya Vande Bharat Express)
  • हुबली-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (Hubli-Pune Vande Bharat Express)
  • हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Bhagalpur Vande Bharat Express)
  • नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Nagpur-Secunderabad Vande Bharat Express)

15 सितंबर पीएम मोदी इन हाईस्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें झारखंड कि हिस्से आ रही हैं। झारखंड की ये सेमी स्पीड ट्रेनें टाटानगर-पटना वंदे भारत (Tatanagar-Patna Vande Bharat Express), वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस (Varanasi-Deoghar Vande Bharat) और टाटानगर-बरहामपुर (ओडिशा) (Tatanagar-Bahrampur Vande Bharat) टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलने की उम्मीद है। पटना से टाटानगर की दूरी 7 घंटे में कवर होगी। संभावित शेड्यूल के मुताबिक, यह ट्रेन सुबह 6 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3 बजे पटना से चलकर रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस

धनबाद होकर हावड़ा-गया और गोमो होकर टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच के साथ चलेगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी ट्रेन से 45 मिनट बाद खुलेगी और धनबाद शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) से 20 मिनट पहुंचेगी। टाटानगर-पटना वंदे भारत 2 घंटे 53 मिनट में हावड़ा से धनबाद पहुंचेगी। अभी हावड़ा से गया में राजधानी एक्सप्रेस को 5 घंटे 41 मिनट लगते हैं।

End Of Feed