Vande Bharat Express: यहां 24 सितंबर से चलेगी, हफ्ते में लेगी सिर्फ एक गैप; जानें- रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Express Latest News: गुरुवार (21 सितंबर, 2023) को इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह वंदे भारत ट्रेन सूबे की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Vande Bharat Express Latest News: बिहार की राजधानी पटना और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर, 2023 से चलेगी। अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिेए हरी झंडी दिखाएंगे। वह इसके साथ आठ और वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ भी करेंगे।

गुरुवार (21 सितंबर, 2023) को इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बिहार की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी छह घंटे 30 मिनट में तय करगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग एक घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा।

End Of Feed