Vande Bharat: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, पटना से अयोध्या के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

रेलवे ने पटना से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद वाराणसी, अयोध्या होते हुए लखनऊ स्टेशन तक जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन से अयोध्या राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस

Patna-Ayodhya Vande Bharat: पटना या आसपास रहने वाले रामभक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें अयोध्या में रामलला के दरबार में जाने में कोई समस्या नहीं होगी। पटना में राम भक्तों को वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। रेलवे पटना से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे ने अगले महीने से ट्रेन के परिचालन का फैसला किया है। इस रूट को लेकर सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है। इस रूट पर होली से पहले वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

वाराणसी होकर जाएगी ट्रेन

पटना-अयोध्या के रूट पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है। इससे श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन 10 की जगह 8 घंटे में पटना से अयोध्या का सफर तय करेगी। वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होकर आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, अयोध्या होते हुए लखनऊ स्टेशन तक जाएगी। रेल कोच फैक्टरी ने लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की रैक का आवंटन रेलवे बोर्ड को कर दिया है। इस ट्रेन की दो रैक इसी महीने पटना पहुंचने वाली है।

पटना-अयोध्या के लिए ट्रेन का किराया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2500-2800 रुपये के बीच लग सकते हैं। हालांकि ट्रेन के किराए को लेकर अभी तक रेलवे की ओर से कोई फाइनल निर्णय सामने नहीं आया है। फिलहाल सामान्य ट्रेनों में क्लास के अनुसार पटना से अयोध्या जाने का किराया 1000-1500 रुपये के बीच है। बस ये यह सफर 800-1000 रुपये में तय हो जाता है। वहीं विमान से जाने के लिए करीब 3000 रुपये किराया देना पड़ता है।

End Of Feed