भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; 3 घंटे में तय होगी पटना की दूरी
Vande Bharat: भागलपुर और पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि भागलपुर से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है। बकौल रिपोर्ट, भागलपुर से पटना वंदे भारत ट्रेन को लेकर हाल ही में सांसदों और रेल अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें पिछले दो साल में स्टेशनों में होने वाले विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई।



वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat: भागलपुर और पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि भागलपुर से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है और जल्द ही भागलपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी भागलपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही भागलपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू हो सकता है। इसके लिए पिटलाइन के बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार या मंगलवार को टेस्टिंग शुरू हो सकती है। ट्रेन के रखरखाव का कामकाज भागलपुर में होगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार या मंगलवार को सुबह सात बजे 16 कोच वाली वंदे भारत का ट्रायल शुरू हो सकता है।
कब से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन का संचालन कब शुरू होगा? हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन 15 फरवरी से वंदे भारत ट्रेन को चलाने की योजना पर काम चल रहा था। एक बार ट्रायल शुरू हो जाने के बाद आगे की स्थिति के बारे में पता चलेगा, लेकिन एक बाद तो तय है कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने से भागलपुर से पटना के बीच 223 किमी की दूरी महज 3 घंटे में पूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train में कोई भूखा नहीं रहेगा; टिकट बुकिंग के समय विकल्प नहीं चुना तो चलती ट्रेन में खरीद सकेंगे भोजन
बकौल रिपोर्ट, भागलपुर से पटना वंदे भारत ट्रेन को लेकर हाल ही में सांसदों और रेल अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें पिछले दो साल में स्टेशनों में होने वाले विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई। बता दें कि भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव रखा था।
विद्युतीकरण का काम संपन्न
बकौल रिपोर्ट, कोचिंग यार्ड के विद्युतीकरण का काम संपन्न हो गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दो नई वाशिंग पिटलाइन बनकर तैयार है। वाशिंग पिटलाइन में शनिवार को व्हील रोल भी किया जा चुका है। दो-तीन दिनों में टेस्टिंग होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
180 की रफ्तार से दौड़ाई BMW, डंपर से टकराया; अटल सेतु पर रियल एस्टेट एजेंट के बेटे की मौत
आज का मौसम, 17 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी; पहाड़ी इलाकों में बादलों की मौजूदगी, राजस्थान में जारी येलो अलर्ट
अफजल गुरु के साथ अन्याय हुआ! Mumbai Airport-ताज होटल को बम से उड़ा देंगे; मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा Email
आजादपुर मंडी की काया पलट करने को तैयार दिल्ली की रेखा सरकार, खुलेगी अटल कैंटीन और मिनी अस्पताल, 5 रुपये में भोजन के साथ होगा इलाज
Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम के तेवर; तेज आंधी, गर्मी और बरसात के तालमेल से सतर्क रहने की सलाह
180 की रफ्तार से दौड़ाई BMW, डंपर से टकराया; अटल सेतु पर रियल एस्टेट एजेंट के बेटे की मौत
NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से ISIS स्लीपर सेल के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, भारत वापसी की कर रहे थे कोशिश
Boycott Türkiye Trend: पाक का सपोर्ट करने पर तुर्किए को एक और झटका, Ajio-Myntra ने प्रोडक्ट बेचना किए बंद
रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम
GHKKPM में दोबारा एंट्री मारेंगी Vaibhavi Hankare? कहा 'मेरे हाथों में होता तो जरूर...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited