होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; 3 घंटे में तय होगी पटना की दूरी

Vande Bharat: भागलपुर और पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि भागलपुर से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है। बकौल रिपोर्ट, भागलपुर से पटना वंदे भारत ट्रेन को लेकर हाल ही में सांसदों और रेल अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें पिछले दो साल में स्टेशनों में होने वाले विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई।

vande bharatvande bharatvande bharat

वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat: भागलपुर और पटना के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि भागलपुर से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा। रेलवे इसकी तैयारियों में जुट गया है और जल्द ही भागलपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी भागलपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही भागलपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू हो सकता है। इसके लिए पिटलाइन के बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार या मंगलवार को टेस्टिंग शुरू हो सकती है। ट्रेन के रखरखाव का कामकाज भागलपुर में होगा। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सोमवार या मंगलवार को सुबह सात बजे 16 कोच वाली वंदे भारत का ट्रायल शुरू हो सकता है।

कब से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन का संचालन कब शुरू होगा? हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन 15 फरवरी से वंदे भारत ट्रेन को चलाने की योजना पर काम चल रहा था। एक बार ट्रायल शुरू हो जाने के बाद आगे की स्थिति के बारे में पता चलेगा, लेकिन एक बाद तो तय है कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने से भागलपुर से पटना के बीच 223 किमी की दूरी महज 3 घंटे में पूरी हो सकती है।

End Of Feed