बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल की अभिनेता पंकज त्रिपाठी-मनोज वाजपेयी से मुलाकात, लिखा-'तीन बिहारी दुनिया पे भारी'

वेदांता रिसोर्सेज के मालिक अनिल अग्रवाल ने अभिनेता पंकज अग्रवाल और मनोज वाजपेयी के साथ हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की हैं। लिखा तीन बिहारी दुनिया पे भारी।

Anil Agarwal met to actors Pankaj Tripathi

बिहार के तीन दिग्गज

पटना: वेदांता रिसोर्सेज के मालिक अनिल अग्रवाल ने अभिनेता पंकज अग्रवाल और मनोज वाजपेयी से मुलाकात की है। उन्होंने, 'एक्स' ने लिखा है कि एक शाम बिहारियों के नाम। कल रात हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता और मेरे फेवरेट मोनज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी से मिलकर आनंदित हुआ। आगे लिखा कि हम तीनों के जीवन का सफर लगभग एक जैसा रहा है। बिहार के साधारण लड़के, जिन्होंने मुंबई नगरी में सपने देखने की जुर्रत की, धक्के खाए, असफलता की चोट को सहा लेकिन फिर भी अपना मकसद हासिल किया।

पंकज त्रिपाठी ने किया रीट्वीट

अनिल अग्रवाल ने दोनों दिग्गज फिल्म कलाकारों से मिलने पर खुशी जाहिर करी। मुलाकात पर आगे लिखा घर पे हसी मज़ाक, लिट्टी चोखा और बिहार की बातों में पूरी शाम मिनटों में गुज़र गई। लिखा कि बात तो पक्की है कि तीन बिहारी दुनिया पे भारी हैं। इसके बाद अग्रवाल युवाओं को प्रेरणा देते हुए लिखा कि भारत के नौजवान खासकर, लड़कियों में बहुत प्रतिभा है। बस मेहनत और लगन से काम करते रहिए। अग्रवाल के इस ट्विट पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा कि अनिल अग्रवाल से मिलना सुखद था। उनसे मिलना, साथ में खाना और बतियाना गजब अनुभव रहा है।

कौन हैं अनिल अग्रवाल

आपको बता दें कि अनिल अग्रवाल वेदांता रिसोर्सेज पीएलसी के अध्यक्ष हैं, जिस कंपनी की स्थापना उन्होंने 1976 में की थी। कंपनी की शुरुआत एक केबल निर्माता के रूप में हुई। साल 2003 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई। हालांकि, अग्रवाल ने अक्टूबर 2019 में कंपनी को निजी तौर पर ले लिया। 1954 में पटना में जन्मे अग्रवाल चार दशक पहले स्क्रैप मेटल का एक छोटा सा व्यवसाय चलाने से लेकर खनन और पेट्रोलियम तक अपना व्यापारिक साम्राज्य फैलाया। इसके साथ ही वे भारत के सबसे धनी बिजनेसमैन बने। इतना ही नहीं इनका नाम भारत के टॉप टेन दानवीरों में भी है। वो साल 2023 में आठवें स्थान पर 165 करोड़ रुपये का दान करने वाले भारतीय रहे। उनकी इस दरियादिली की लोग सराहना करते नहीं थकते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited