Patna Traffic Diversion: 26 जनवरी को शहर में इन रूट पर नहीं चल सकेंगे वाहन, आप भी जानें ट्रैफिक डायवर्सन
Patna Traffic Update: राजधानी में गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। 26 जनवरी पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को ध्यान में रखकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। गांधी मैदान की ओर वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए वाहन सवार वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्सन जारी कर दिया है।
पटना में गणतंत्र दिवस केदिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था (प्रतीकात्मक फोटो)
- गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में होने वाले समारोह को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था
- डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान के चिल्ड्रेन पार्क तक नहीं आएंगे वाहन
- चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरिया टोली तक बंद रहेगा रास्ता
Patna Traffic News: 26 जनवरी को शहर स्थित गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह होना है। इस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदली रहेगी। सुबह सात बजे से समारोह समाप्त होने तक फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क तक वाहन नहीं चलेंगे। न्यू डाकबंगला चौराहे से एसपी वर्मा रोड में वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोतवाली से पुलिस लाइन के बीच बुद्ध मार्ग से पूरब दिशा में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
हालांकि वोल्टास मोड़ से उत्तर दिशा की ओर गाड़ियां विद्यापति मार्ग होकर पुलिस लाइन तिराहा तक जा पाएंगे। जेपी गंगा पथ से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट होकर गांधी मैदान की ओर जाने वाले फ्लैंक में सिर्फ पास प्राप्त गाड़ियां परिचालित हो सकेंगी। वहीं, चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरिया टोली तक वाहन नहीं चलेंगे। मीठापुर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) गोलंबर से उत्तर की ओर वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
इन मार्गों पर भी नहीं चलेंगे वाहनआर ब्लॉक गोलंबर से इनकम टैक्स गोलंबर तक किसी तरह के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। बेली रोड पर डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौराहा तक वाहन नहीं चलेंगे। पुलिस लाइन तिराहा से गांधी मैदान या बुद्ध मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है। बिस्कोमान के पास बैंक कॉलोनी से गांधी मैदान की ओर वाहन नहीं आएंगे। अशोक राजपथ से फ्रेजर रोड की होकर वाहन नहीं चलेंगे।
यह हैं वैकल्पिक रास्तेऑटो, बस एवं अन्य वाहनों के लिए कई वैकल्पिक रास्ते हैं। पटना जंक्शन से जाने वाली गाड़ियां डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य से बाएं मुड़कर एग्जीबिशन रोड बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जा सकते हैं। यहीं से वापस होकर भट्टाचार्य चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरिया टोली होकर पटना जंक्शन तक वाहन आ सकेंगे। एनआईटी से परिचालित होने वाली बसें गांधी चौराहा, मछुआ टोली, दरियापुर तिराहा से नाला रोड, पीरमुहानी, सीडीए गोलंबर, गोरिया टोली होकर पटना जंक्शन आएंगी। फिर इसी रूट से बसें वापस एनआईटी तक जाएंगी।
इन रास्तों का भी करें इस्तेमालपटना सिटी की तरफ से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होकर खजांची रोड के दक्षिण तक आएंगे। फिर खजांची रोड के उत्तर की तरफ से अशोक राजपथ पर आकर गायघाट की ओर चले जाएंगे। बांकीपुर बस स्टैंड से चलने वाली सरकारी बसें वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस से आर ब्लॉक, हार्डिंग पार्क तक चलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited