Patna Traffic: पटना में 30 और 31 अक्टूबर को कई रूट पर नहीं चलेंगे वाहन, रहेगा प्रतिबंध
Patna Traffic Police: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी में तमाम प्रशासनिक तैयारियां चल रहीं हैं। इसी कड़ी में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। यह बदलाव 30 और 31 अक्टूबर को लागू होगी।
पटना में छठ को लेकर डायवर्ट रहेंगे ट्रैफिक रूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- 30 अक्टूबर को छठ का है पहला अर्घ्य, इस दिन दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन
- 31 अक्टूबर को है छठ का दूसरा यानी सुबह वाला अर्घ्य, इस दिन सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ पर वाहन नहीं चलेंगे
- छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
इसके अतिरिक्त शहर में दीघा मोड़ से लेकर आशियाना मोड़ तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में सभी तरह के वाहन रामजीचक मोड़ से नहर रोड होकर बेली रोड जा सकेंगे।
जेपी सेतु पर वाहनों का नहीं होगा परिचालन
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 30 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक जेपी सेतु पर सोनपुर और छपरा की ओर से पटना की ओर आने वाले और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पटना से सोनपुर और छपरा जाने वाले वाहन परिचालित नहीं किए जाएंगे। इतना ही नहीं 31 अक्टूबर की सुबह पटना से सोनपुर और छपरा आने-जाने के लिए सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
इन वाहनों का हो सकेंगे परिचालन
30 और 31 अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और शव वाहनों का परिचालन पहले की तरह सभी रूटों पर जारी रहेगा। बता दें, अटल पथ से जेपी सेतु और सोनपुर जाने के लिए वाहनों का परिचालन 30 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 31 अक्टूबर की सुबह 2 बजे से सुबह 9 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। पटना जंक्शन, जीपीओ होकर बेली रोड से दानापुर-खगौल जाने वाली बसें गांधी मैदान की जगह पटना जंक्शन से ही लौट जाया करेंगी। अशोक राजपथ के लिए सभी एंट्री प्वाइंट बंद किए जाएंगे।
छठ व्रतियों के लिए स्पेशल रूट
छठ व्रतियों के वाहनों के परिचालन एवं पार्किंग के लिए स्पेशल रूट खोले गए हैं। सभी छठ व्रती खजांची रोड से होकर पटना कॉलेज या साइंस कॉलेज तक जा सकेंगे। वे अपने वाहन पटना कॉलेज में पार्क कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक टैक्सी चलाने की तैयारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited