Bihar Liquor Video: सीवान में कार एक्सीडेंट के बाद शराब की मच गई लूट जिसे जो मिला ले गया

बिहार के सीवान में सड़क दुर्घटना के बाद कार से शराब लूटते लोगों का विडियो सामने आया हैं, जिसमें लोग दुर्घटनाग्रस्त कार की डिक्की से शराब लूटते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो सोमवार यानी 13 नबंवर की सुबह बसंतपुर थाना क्षेत्र मुड़ा टेडी गांव के समीप की है बताया जा रहा है कि जहां यात्रियों से भरी बस सीवान जाने के दौरान रास्ते में रुकी थी। इसी दौरान शराब लदी तेज रफ्तार कार ने बस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई वही कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई।

जिन्होंने पहले कार के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वही कुछ लोगों ने देखा की कार के अंदर शराब भरी पड़ी है इसके बाद लोगों ने शराब को लूटना शुरू कर दिया। जिसके हाथ में जितना बोतल शराब लगी वो लेकर भागने लगे।

मौके पर बसंतपुर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही शराब लूट रहे ग्रामीण भाग गए। कुछ शराब बरामद की गई हैं। कार चालक की पहचान की जा रही है, इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है की ये शराब की खेप कहां पहुंचाई जा रही थी।

End Of Feed