...जब छलका केंद्रीय मंत्री का दर्द, मीडिया के सामने ही लगे फूट-फूट के रोने; देखें VIDEO

​​चतुर्वेदी, बक्सर में किसानों की मांग के लिए आक्रोश यात्रा में शामिल थे। चौबे ने इसके आगे यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की कथित किसान और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘‘मौन उपवास’’ शुरू करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के परशुरामन चतुर्वेदी के देहांत को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अश्विनी कुमार चौबे का दर्द सबके सामने तब छलक आया, जब वह मीडिया के सामने ही फूट-फूट कर बुरी तरह रोने लगे। सोमवार (16 जनवरी, 2023) को वह बिहार की राजधानी पटना में थे और एक पीसी को संबोधित कर रहे थे।
इस बीच, वह बक्सर में अपनी जमीन के सही दाम और मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों से अनशन पर बैठे भाजपा के चतुर्वेदी का जिक्र कर रहे थे, तभी वह अपने जज्बातों को काबू न कर पाए और बच्चों की तरह रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘‘पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मुझे चतुर्वेदी के निधन का दुखद समाचार मिला। उनकी हृदयघात से मौत हो गई है।’’
चतुर्वेदी, बक्सर में किसानों की मांग के लिए आक्रोश यात्रा में शामिल थे। चौबे ने इसके आगे यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की कथित किसान और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘‘मौन उपवास’’ शुरू करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited