Mahashivratri in Patna: पटना से 80 किमी दूर है विद्यापति धाम, भगवान शिव के दर्शन से दूर होगी हर परेशानी

Patna News: महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी पटना समेत आसपास के शिव मंदिरों में तैयारी पूरी हो चुकी है। हर साल प्रसिद्ध शिव मंदिरों में लाखों की संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं। पटना मुख्य शहर और आसपास के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं, जहां आप भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।

समस्तीपुर स्थित विद्यापति धाम मंदिर (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • पटना बेली रोड में है खाजपुरा शिव मंदिर
  • शहर से 89 किलोमीटर दूर है विद्यापति धाम मंदिर
  • पटना सिटी का गौरी शंकर मंदिर है अति प्राचीन

Patna Famous Shiv Temple: शनिवार को महाशिवरात्रि है। इस दिन आप पटना शहर से 89 किलोमीटर दूर समस्तीपुर जिले में विद्यापति धाम मंदिर है। यह अति प्राचीन मंदिर है, जहां हर सोमवार को सैकड़ों लोग पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं। महाशिवरात्रि पर हजारों लोग यहां जलाभिषेक करते हैं। वहीं, पटना मुख्य शहर के खाजपुरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर है। इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। महाशिवरात्रि पर मंदिर में हजारों लोग पूजा करते हैं। इसके अलावा पटना सिटी इलाके में गौरीशंकर मंदिर है। यह अति प्राचीन मंदिर है, जिसे बाबा बैद्यनाथ मंदिर भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में स्वत: शिवलिंग प्रकट हुआ है।

संबंधित खबरें

मंदिर गायघाट क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु पूरब में है। प्राचीन पटना नाम की पुस्तक में मंदिर का जिक्र है। कहा जाता है कि एक संत द्वारा वर्षों तक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। संत को यह चिंता सताने लगी थी की उसके निधन के बाद मंदिर की देखरेख कौन करेगा। फिर एक रात गंगा ने उस संत को दर्शन देकर कहा कि एक गाय के रूप में शिव करती रहूंगी। अगले दिन संत ने देखा की एक सफेद गाय की सेवा कर रही है। गाय अपने दूध और गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक कर रही है।

संबंधित खबरें

शहर में तिलेश्वरनाथ मंदिरपटना सिटी क्षेत्र में एक और प्राचीन मंदिर है। यह श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित तिलेश्वर नाथ मंदिर है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि यहां शिवलिंग स्वत: निकला है। जब शिवलिंग निकला तब काफी छोटा था, फिर खुद-ब-खुद उसका आकार बढ़ता गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed