Murder in Nalanda: दिल्ली की श्रद्धा की तरह विकास चौधरी का मर्डर, प्रेमिका ने सिर, हाथ-पैर अलग-अलग जगहों पर फेंके

Nalanda Crime News: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि, नालंदा में युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। महिला ने पति के साथ मिलकर गला दबाकर प्रेमी की हत्या कर दी। उसके बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पांच दिनों से युवक लापता था। उसके कटे हुए अंग बरामद हो गए हैं।

पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नालंदा जिले के सिलाय थाना क्षेत्र के नानद गांव के विकास की हुई हत्या
  • बुधवार की देर शाम से लापता था युवक
  • विकास के कटे हुए हाथ-पैर दीपनगर के मेघी गांव के पास मिले

Nalanda Police: दिल्ली में मुंबई निवासी श्रद्धा की हत्या उसके प्रेमी द्वारा किए जाने के बाद शव के 35 टुकड़े करने जैसी घटना दोहराई गई है। यह घटना नालंदा जिले में हुई है। यहां सिलाव थाना क्षेत्र के नानद गांव निवासी विकास चौधरी की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगा है। आरोप है कि, शादीशुदा महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी विकास की हत्या कर दी और फिर शव के कई टुकड़े कर उसे अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

विकास बुधवार की देर शाम से लापता था। विकास के कटे हुए हाथ और पैर गुरुवार की देर रात दीपनगर के मेघी गांव के पास से बरामद हुए है। वहीं, धड़ दीपनगर की पंचाने नदी में मिला और सिर बंद बोरे में पुनपुन नदी से बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

हत्याकांड में दंपत्ति के अलावा दो और लोगों की संलिप्तता

End Of Feed