ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, पटना में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कट गया चालान

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बिहार में पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कही। लेकिन वे विवादों में घिर गए। उन पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप लगा। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपए का चालान काटा गया है।

पटना में धीरेंद्र शास्त्री का कटा चालान

पटना: बिहार में पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) चले गए, लेकिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में वे जिस वाहन पर सवार थे, उसका चालान कट गया है।

पुलिस के मुताबिक, सांसद मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री ने 13 मई को पटना हवाई अड्डे से गांधी मैदान जाने के क्रम में सीट बेल्ट नहीं लगाया था। इस मामले में अब जांच पूरी होने के बाद यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 1000 रुपए का चालान काटा गया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed