Patna News: अयोध्या की तरह बिहार में भी हो रहा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, महावीर मंदिर ट्रस्ट ने टाटा से किया करार
Patna News: महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने बिहार में बन रहे विराट रामायण मंदिर के लिए टाटा से करार किया है। महावीर मंदिर ट्रस्ट प्रमुख किशोर कुणाल ने कहा कि 15 जनवरी से ही महावीर मन्दिर के माध्यम से सुबह शाम सभी अयोध्या आने वाले को भोजन कराया जाएगा।
विराट रामायण मंदिर का होगा निर्माण
Patna News: महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने बिहार में बन रहे विराट रामायण मंदिर के लिए टाटा से करार किया है। महावीर मंदिर ट्रस्ट प्रमुख किशोर कुणाल ने कहा कि टाटा कन्सल्टेंसी अब मंदिर के निर्माण को लेकर जांच करेगी और समय-समय पर हमें सुझाव देगी। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि विराट रामायण मंदिर बड़ा भव्य बनेगा। इस मंदिर में माता सीता के लिए तालाब भी बनेगा। वही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अलग से व्यवस्था करेगी। वही सीता रसोई और अन्य व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अयोध्या आने वाले लोगों के लिए महावीर मन्दिर करेगा भोजन की व्यवस्था
महावीर मंदिर ट्रस्ट प्रमुख किशोर कुणाल ने कहा कि 15 जनवरी से ही महावीर मन्दिर के माध्यम से सुबह शाम सभी अयोध्या आने वाले को भोजन कराया जाएगा। वही मिथिला पाग और मखाना के साथ साथ कई उपहार भी भगवान राम के लिए मिथिलावासी के माध्यम से भेजा जाएगा। भगवान राम का ससुराल मिथिला में है इसलिए विशेष उपहार बिहार से जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited