Cyclone Remal: चक्रवात रेमल का बिहार में भी असर, कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
Cyclone Remal: चक्रवात रेमल का असर बिहार में भी दिखेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। जानिए, आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा।
फाइल फोटो।
Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी में उठने वाला रेमल तूफान का असर बिहार में भी दिखेगा। बिहार के कई जिलों में रेमल तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राहत की खबर ये है कि रेमल तूफान से बारिश होगी, जिससे गर्मी और लू से थोड़ी सी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि रेमल तूफान का प्रभाव बिहार के कई जिलों में दिखेगा, जिसे लेकर बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी गई है। इसका असर आज से ही दिखना शुरू हो जाएगा।
बंगाल के तट से कब टकराएगा रेमल?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि बिहार के मौसम में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा और इसका सबसे बड़ा कारण रेमल तूफान होगा। मौसम विभाग ने बताया कि रेमल चक्रवात शनिवार को तूफान में बदल सकता है और रविवार शाम तक यह बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा। बंगाल के तट से टकराने के बाद यह कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी तूफान लाएगा।
यह भी पढ़ेंः सावधान...प्रचंड गर्मी के बीच तबाही मचाने आ रहा तूफान रेमल, IMD ने चेताया, जानिए हर अपडेट
बिहार में भी दिखेगा रेमल का असर
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफान रेमल का असर पूरे बिहार में दिखेगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में बारिश होगी। बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 25 मई की शाम से बिहार के उत्तर-पूर्व के जिलों में इसका असर दिखेगा और इसे देखते हुए कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने बताया कि 26 मई को इसका असर उत्तर-पूर्व जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी दिखेगा और तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
बिहार में कब आएगा मानसून?
वहीं, रेमल तूफान के असर के बाद बिहार में मानसून की स्थिति बनने लगेगी। मौसम विभाग ने बिहार में 13 जून से 18 जून के बीच मानसून आने की संभावना जताई है। इस बीच कभी भी मानसून आ सकता है। बता दें कि पिछले साल बिहार में तय समय से मानसून पहुंच गया था। वहीं, इस बार मानसून के दौरान अधिक बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited