Bihar Rain: गोपालगंज में बारिश से बिगड़े हालात, स्कूल-अस्पताल में घुसा पानी; लोगों की बढ़ी परेशानी
Bihar Rain: बिहार के गोपालगंज में भारी बारिश हो रही है, जिससे हालात बिगड़ने लगे हैं। जिले के सदर अस्पताल में पानी घुस गया है, जिससे मरीज और डॉक्टर-स्टाफ को काफी परेशानी हो रही हैं। इसके अलावा स्कूल में भी बारिश का पानी घुस गया है, जिससे परेशानियां बढ़ गई हैं।
फाइल फोटो।
- अस्पताल-स्कूल में घुसा बारिश का पानी।
- मरीजों और डाक्टर्स को हो रही परेशानी।
- आईएमडी ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट।
Bihar Rain: बिहार में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोपालगंज के सदर अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया है। इस कारण मरीजों और डॉक्टरों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं, कचहरी परिसर और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बारिश के पानी के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
अस्पताल में घुसा पानी
गोपालगंज में सदर अस्पताल के परिसर और इमरजेंसी वार्ड में बारिश का पानी भर गया है। मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, स्ट्रेचर, व्हील चेयर सब पानी में डूब गए हैं।
यह भी पढ़ेंः बिहार में आज भी बरसेंगे बादल, 16 जिलों में भारी बारिश का alert; जानें मौसम पर IMD का अपडेट
मरीजों को हो रही परेशानी
बताया जा रहा है कि इमरजेंसी वार्ड में सिलेंडर के जरिये मरीजों को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है। हालात ऐसे बन गए हैं, जिससे अस्पताल के डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी और मरीज परेशान हैं। मरीजों को गंदे पानी से संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है, जबकि अस्पताल प्रशासन लाचार बना हुआ है।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
गोपालगंज के सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड का निर्माण ही गलत कराया गया है। यही वजह है कि हल्की बारिश में भी अस्पताल में पानी घुस जाता है। मोटर से पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थाई समाधान के लिए पास में ही इमरजेंसी वार्ड बनाया जा रहा है। वहीं, डीएवी स्कूल, कचहरी परिसर और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में भी बारिश का पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पटना, सिवान, सारण सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited