VIDEO: भागलपुर में चंद सेकेंड में वाटर टैंक गंगा नदी में समाया, डर के साये में जी रहे लोग

बिहार के भागलपुर में एक जलमीनार देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। इसे 14 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। बता दें कि गंगा में पानी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कटाव जारी है। लोग डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं।

वाटर टैंक पानी में समाया।

Bihar Flood: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी का बढ़ रहा है, जिसका असर अब रिहायशी इलाकों में दिखने लगा है। भागलपुर जिला के सबौर प्रखंड अंतर्गत ममलखा पंचायत के वार्ड एक स्थित जल नल योजना की जलमीनार महज 10 सेकेंड में गंगा में समा गया। बता दें कि सबौर प्रखंड अंतर्गत गंगा के किनारे बसे गांवों में गंगा का तेज कटाव हो रहा है। फरका पंचायत के वार्ड तीन एवं सात में कटाव जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग दो दर्जन घर कभी भी गंगा में समा सकता है। हालांकि, ऐसे घरों के लोग घर खाली कर कहीं और शरण ले चुके हैं।

14 लाख की लागत से हुआ था तैयार

जानकारी के अनुसार, जो जलमीनार गंगा नदी में समाया है। वह करीब 200 लोगों को पानी आपूर्ति करने के लिए बना हुआ था।, जो देखते ही देखते गंगा में समा गया। इसे बनाने में 14 लाख रुपये खर्च किए गए थे। लोगों का कहना है कि इलाके में कटाव काफी तेजी से जारी है। इससे लोग डरे हुए हैं। उन्हें डर है कि कहीं इसकी चपेट में लोग न आ जाए।

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास

बता दें कि कटाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है। फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से आठ सेमी नीचे है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव जारी है। कभी दो सेमी बढ़ता है तो कभी चार सेमी कम जाता है।
End Of Feed