होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Patna Rain: रातभर बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न, घुटनों तक भरा पानी; आज भी बारिश की संभावना

Patna Rain: राजधानी पटना में देर रात हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। घुटनों तक भरे पानी के कारण लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है, जिस कारण मार्केट और दुकानें अभी तक बंद है। इस बीच मौसम विभाग ने पटना में आज भी बारिश की संभावना जताई है।

Patna RainPatna RainPatna Rain

पटना में बारिश के बाद जलजमाव

Patna Rain: बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। तीसरी बार मानसून एक्टिव होने के बाद से विभिन्न जिलों में रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बिहार की राजधानी पटना में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। शनिवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद यहां जलजमाव हो गया है। जगह-जगह घुटनों तक पानी लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजधानी मार्केट, खेतान मार्केट, इंद्रपुरी, एसके पुरी, राजीव नगर, दरियापुर बाड़ी पथ और शहर के कई हिस्सों में लबालब पानी भरा हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पटना में 46.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

पटना में कई स्थान पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं, जिससे लोगों को बाहर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के कारण कई मार्केट बंद पड़ी हुई है। पटना में चंद घंटों की बारिश के बाद घुटनों तक भरा पानी जिला प्रशासन की पोल खोल रहा है। प्रशासन कितने भी दावे करें, लेकिन बारिश से प्रशासन की सच्चाई और उनके काम लोगों के सामने आ गए हैं। पटना में तेज बारिश के बाद जगह-जगह भरे पानी की कई विडियो सामने आ रही है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि इलाके में कितना पानी भरा हुआ है।

भारी बारिश से नदियां उफान पर

बिहार के विभिन्न जिलों में हो रही बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। यहां गंगा, गंडक, कोसी, बागमती और परमार नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने से बेगूसराय में नदी का पानी सड़कों तक आ गया है। जगह-जगह पानी भरा होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के जलमग्न होने के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है।

End Of Feed