Weather Forecast : पटना समेत बिहार में गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानिए- अगले पांच दिन तक कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार पटना में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए अभी रुकना होगा। बता दें कि राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा। जो कि गुरुवार की अपेक्षा 3.8 डिग्री ज्‍यादा है।

​Weather Forecast, Weather Update, Weather Alert

पटना में लगातार बढ़ रही गर्मी। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Weather Forecast : गर्मी से राहत के दिन अब जाने लगे हैं । बिहार के बहुत से हिस्‍सों में शनिवार को लोगों को तेज गर्मी का अहसास हुआ। यहां पर आज अधिकतम 42 डिग्री तापमान रहा तो वहीं, न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। बता दें कि पटना में पारा चार डिग्री तक बढ़ता हुआ रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार की बात करें तो यहां पर महज तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो सभी जगह अधिकतम तापमान में तकरीबन चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा हुआ नजर आया। जिन तीन जिलों में लोगों को थोड़ा राहत मिली उनमें अररिया, भागलपुर और किशनगंज शामिल हैं।

पटना में गर्मी से नहीं मिल रही राहतमौसम विभाग के अनुसार पटना में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए अभी रुकना होगा। बता दें कि राजधानी पटना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री रहा। जो कि गुरुवार की अपेक्षा 3.8 डिग्री ज्‍यादा है। कहा जा रहा है कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में आमूल-चूल परिवर्तन ही होगा। 15 किमी प्रति घंटे से चलने वाली पुरवा हवा लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाने का काम करेगी।

24 घंटे में ऐसा रहा मौसम

  • औरंगाबाद - 42.2 डिग्री सेल्सियस
  • गया - 42.1 डिग्री सेल्सियस
  • पटना - 40.8 डिग्री सेल्सियस
  • नवादा - 41.5 डिग्री सेल्सियस
  • शेखपुरा - 41.3 डिग्री सेल्सियस
  • रोहतास - 40.4 डिग्री सेल्सियस
  • नालंदा - 40.5 डिग्री सेल्सियस
  • शाली - 40.3 डिग्री सेल्सियस
  • जमुई - 40.3 डिग्री सेल्सियस
अगले पांच तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के वैज्ञानिक बताते हैं कि, आने वाले दो दिन यानी कि 22 मई तक मौसम शुष्‍क बना रहेगा। हालांकि 23 मई को बिहार के 15 से ज्‍यादा हिस्‍सों में तेज गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विशेषज्ञों ने 24 और 25 मई पूरे राज्‍य में झोंकेदार हवा के साथ वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited