Weather Forecast : बिहार में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, जानिए- किस दिन से फिर परेशान करेगी गर्मी

Weather Forecast : मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में इन दिनों पुरवा हवा चल रही है जो कि खाड़ी से नमी लेकर आई है।

बिहार में आज बारिश की संभावना। (प्रतीकात्‍मक फोटो )

Weather Forecast : देश भर के बहुत से हिस्‍सों में आजकल मौसम सुहाना बना हुआ है। बिहार की बात करें तो यहां पर भी लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलते हुए दिखाई दे रही है। पिछले चार दिन से खुशनुमा मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने 19 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार में रिमझिम बारिश के कारण पारा भी लुढ़का है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना ही कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं 18 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच न्‍यूनतम रहने की संभावना है।

संबंधित खबरें

आज इन जिलों में येलो अलर्ट

संबंधित खबरें

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें पटना के अलावा बेगूसराय, सिवान, भोजपुर, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, कैमूर, सारण, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, नवादा, लखीसराय, गया, रोहतास, गोपालगंज, जहानाबाद, रोहतास, अरवल, गोपालगंज और बक्सर शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में इन दिनों पुरवा हवा चल रही है जो कि खाड़ी से नमी लेकर आई है। इसीलिए तेज बारिश और हवा चलने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed