Weather Forecast : पूर्वोत्तर बिहार के कुछ जिलों में चलेगी लू, IMD ने जारी किया अलर्ट, बताया - कब तक राहत मिलेगी

Weather Forecast : मौसम विभाग के विशेषज्ञ ने कहा है कि शुक्रवार को पूर्वोत्‍तर बिहार के कुछ जिलों में लू चलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

​Weather Forecast, Weather Update, Weather News Update

बिहार में बढ़ने वाली है गर्मी। (सांकेतिक फोटो)

Weather Forecast : बिहार की राजधानी में मई महीने की शुरुआत आंधी और बारिश के साथ हुई थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल चुका है। दरअसल, मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वोत्‍तर बिहार कुछ राज्‍यों में हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले तीन से चार दिनों में ही भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिल सकेगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक एवं प्रमुख आशीष कुमार ने ये भी कहा है कि पूर्व की ओर से आने वाली हवाएं अपने साथ थोड़ी नमी लेकर आएंगी,‍ जिसके कारण तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट होगी।

कब तक मिलेगी लू से राहत

मौसम विभाग के विशेषज्ञ ने कहा है कि शुक्रवार को पूर्वोत्‍तर बिहार के कुछ जिलों में लू चलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि प्रदेश में तीन से चार दिनों के भीतर ही तापमान में एक-दो डिग्री की कमी आ सकती है। वहीं, उन्‍होंने तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों को लू से राहत मिलने की उम्मीद व्‍यक्‍त की है।

गर्मी में इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान

  • दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें
  • प्‍यास लगी हो अथवा नहीं, ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पीएं
  • धूप में हल्‍के रंग के और हल्‍के फैब्रिक के कपड़े ही पहने
  • धूप से बचने के किए सनग्‍लासेस, टोपी और छाते का प्रयोग अवश्‍य करें
मौसम विभाग ने हीटवेव से किया आगाह

आईएमडी ने पूर्वोत्‍तर बिहार के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि 12 मई तक पश्चिम बंगाल और बिहार के बहुत से जिलों में लू के हालात बने रह सकते हैं, कुछ समय के बाद ही उसमें कमी आएगी। आईएमडी के अनुसार हीटवेव, गुणात्मक रूप से हवा के तापमान की एक स्थिति है जो ह्यूमन बॉडी के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। बताया गया है कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पर इसे तापमान और आर्द्रता के आधार पर परिभाषित किया जाता है।

(ANI)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited