Bihar Weather: बिहार में आज भी बरसेंगे बादल, 16 जिलों में भारी बारिश का alert; जानें मौसम पर IMD का अपडेट

Bihar weather: बिहार में मॉनसून का दौर जारी है। कल भी बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। विभाग ने आज 4 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं, जिसे लेकर 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है-

weather

Bihar weather: बिहार में पिछले कई दिनों से मॉनसून एक्टिव है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। जुलाई के महीने में कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है। बिहार में कल 3 तीन जुलाई को पटना सहित कई प्रदेशों में भारी बारिश हुई तो कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। कल सबसे ज्यादा बारिश गोपालगंज में हुई। आज गुरुवार 4 जुलाई को मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों में बारिश के आसार जताएं हैं। जिसे लेकर 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने गुरुवार 4 जुलाई को मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी और कटिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना को देखते हुई विभाग ने ऑरेंज अलर्ट लगाया है। जबकि पटना , सीवान, मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर, बक्सर, अररिया और किशनगंज के एक दो जगहों पर येलो अलर्ट लगाया है। तापमान को लेकर आईएमडी( IMD) ने पूर्वानुमान जताया है।

End Of Feed