Patna Weather Update : पटना समेत बिहार के कई जिले लू की चपेट में, जानिए- अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather News : मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, आने वाले दिनों में लू की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए लोगों को अपनी सेहत पर खास ध्‍यान देना होगा। इस दौरान अनावश्‍यक गर्मी में बाहर निकलने से बचना होगा।

बिहार में पड़ने वाली है प्रचंड गर्मी। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Bihar Weather News : बिहार के लोगों को लू से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि खगड़िया जिले में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इसके अलावा राज्य में कम से कम 13 स्थान ऐसे हैं जहां पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आने वाले चार दिनों में भी मौसम का ऐसा ही रुख रह सकता है। इा दिनों में तेज लू लोगों को परेशान करेगी और इससे बुजुर्ग और बच्‍चों को बचाने की आवश्‍यकता है।

संबंधित खबरें

गुरुवार को ऐसा रहा मौसम का हाल

संबंधित खबरें

बिहार के सात जिले ऐसे हैं जहां पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री या इससे ज्‍यादा रहा। खगड़िया में 42.2, भागलपुर 42, पूर्णिया में 41, पश्चिम चंपारण में 41, पूर्वी चंपारण में 41.5, शेखपुरा में 41.2 और सिवान में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बिहार में 40 डिग्री सेल्सियस या अधिक तापमान दर्ज करने वाले अन्य शहर पटना में 40.9, गया में 40.8, सारण में 40.3, अररिया में 40.2, डेहरी में 40, जमुई में 40.7, भोजपुर में 40.1, औरंगाबाद में 40.5, बांका में 40.9, कटिहार में 40, नवादा में 40.8 और नालंदा में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

संबंधित खबरें
End Of Feed