Patna Weather Update : पटना समेत बिहार के कई जिले लू की चपेट में, जानिए- अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather News : मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, आने वाले दिनों में लू की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए लोगों को अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा। इस दौरान अनावश्यक गर्मी में बाहर निकलने से बचना होगा।
बिहार में पड़ने वाली है प्रचंड गर्मी। (प्रतीकात्मक फोटो)
गुरुवार को ऐसा रहा मौसम का हाल
बिहार के सात जिले ऐसे हैं जहां पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। खगड़िया में 42.2, भागलपुर 42, पूर्णिया में 41, पश्चिम चंपारण में 41, पूर्वी चंपारण में 41.5, शेखपुरा में 41.2 और सिवान में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बिहार में 40 डिग्री सेल्सियस या अधिक तापमान दर्ज करने वाले अन्य शहर पटना में 40.9, गया में 40.8, सारण में 40.3, अररिया में 40.2, डेहरी में 40, जमुई में 40.7, भोजपुर में 40.1, औरंगाबाद में 40.5, बांका में 40.9, कटिहार में 40, नवादा में 40.8 और नालंदा में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
इन बातों का रखा जाए ध्यान
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि, आने वाले दिनों में लू की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए लोगों को अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा। इस दौरान अनावश्यक गर्मी में बाहर निकलने से बचना होगा। इसके अलावा लाभकारी और सेहतमंद पेय पदार्थों का सेवन करें। वहीं कुछ डॉक्टरों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, जून के महीने में गर्मी और लू प्रचंड रूप अपनाएंगे इसलिए बाहर जाते समय सिर को ढककर ही निकलनें और धूप से आंखों को बचाएं। बता दें कि मई के अंत में बारिश और आंधी के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited