BPSC Exam:नाराज स्टूडेंट गुस्से में बिहार सीएम नीतीश कुमार के लिए क्या बोल गए? देखें वीडियो
BPSC Teacher Recruitment Exam: बिहार की राजधानी पटना में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थी भारी भीड़ पहुंची, उन्होंने सीएम नीतीश के खिलाफ गुस्सा निकाला।
Bihar में BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने बिहार और दूसरे राज्यों से आठ लाख से अधिक छात्र पहुंचे हैं, इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने को लेकर पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। एक तरफ़ बाहर से आए छात्रों को रुकने के लिए होटल नहीं मिल रहा है तो इन्हें रात स्टेशन पर और सड़कों पर बिताना पर रहा है तो दूसरी तरफ़ एक्जामिनेशन सेंटर पर भी छात्रों कि भारी भीड़ है, इस अव्यवस्था को लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों का ग़ुस्सा चरम पर है, ये लोग सरकार को जमकर कोस रहे हैं।
नकल पर नकेल कसने को नीतीश सरकार की पुख्ता तैयारी, पटना में तैयार हुआ सबसे बड़ा हाई-टेक एग्जाम सेंटर
गौर हो कि बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चलेगी। बिहार या किसी राज्य में इतने अधिक संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है ऐसा पहली बार है, पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर परीक्षा हो रही है।
इसमें 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे
दूसरे प्रदेशों के भी परीक्षार्थियों को बिहार सरकार ने परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है ऐसे में पटना जंक्शन पर परीक्षा देने कई अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से पहुंचे परीक्षार्थियों की काफी भीड़ दिखी। कुछ विद्यार्थी रात को स्टेशन पर पढ़ाई करते नजर आए।
पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी
वहीं परीक्षा खत्म होते ही पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी पड़ी। प्लेटफॉर्म नंबर एक से 10 तक सभी जगह केवल अभ्यर्थी ही दिख रहे थे। इस कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं पटना जंक्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है कि बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने से पहले पटना जंक्शन पर काफी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़, पटना में 40 सेंटर बनाए गए है। पूरे बिहार में 12 हजार सीसीटीवी कैमरे 8 लाख अभ्यर्थियों पर नजर रखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 27 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पंजाब-हिमाचल समेत इन राज्यों में आज कोल्ड वेव का अलर्ट, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव
Agra Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त बेकाबू हुई कार, डिवाइडर तोड़कर डीसीएम कैंटर से हुई टक्कर, चार लोगों की मौत
BJP के पूर्व MLA 'चैंपियन' गिरफ्तार, विधायक के ऑफिस पर चलाईं जमकर गोलियां; समर्थकों संग मचाया था तांडव
Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, बसों के रूट में भी बदलाव
Bihar Weather Today: बिहार में सर्द पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन, डेहरी रहा सबसे ठंडा शहर, आज भी घने कोहरे की आगोश में कई जिले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited