BPSC Exam:नाराज स्टूडेंट गुस्से में बिहार सीएम नीतीश कुमार के लिए क्या बोल गए? देखें वीडियो

BPSC Teacher Recruitment Exam: बिहार की राजधानी पटना में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थी भारी भीड़ पहुंची, उन्होंने सीएम नीतीश के खिलाफ गुस्सा निकाला।

Bihar में BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने बिहार और दूसरे राज्यों से आठ लाख से अधिक छात्र पहुंचे हैं, इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के शामिल होने को लेकर पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। एक तरफ़ बाहर से आए छात्रों को रुकने के लिए होटल नहीं मिल रहा है तो इन्हें रात स्टेशन पर और सड़कों पर बिताना पर रहा है तो दूसरी तरफ़ एक्जामिनेशन सेंटर पर भी छात्रों कि भारी भीड़ है, इस अव्यवस्था को लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों का ग़ुस्सा चरम पर है, ये लोग सरकार को जमकर कोस रहे हैं।

गौर हो कि बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चलेगी। बिहार या किसी राज्य में इतने अधिक संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है ऐसा पहली बार है, पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर परीक्षा हो रही है।

End Of Feed