Patna DPS Fee: पटना दिल्ली पब्लिक स्कूल में नर्सरी के लिए चुकानी होगी इतनी फीस, यहां देखिए लिस्ट

पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नर्सरी ग्रेड में आपके बच्चे के प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित हैं। हम यहां आपको दिल्ली पब्लिक स्कूल के किसी एक स्कूल के फ़ीस के स्ट्रक्चर के बारे में बता रहे हैं।

पटना डीपीएस

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) भारत के टॉप स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। यहां हर कोई अपने बच्चे को शिक्षा दिलाना चाहता है। लेकिन, फीस काफी महंगी होने के कारण आम लोग इस खास स्कूल में दाखिला नहीं दिला पाते। तो आज हम इस लेख में आपको दिल्ली पब्लिक स्कूल के दाखिले और फीस से सम्बंधित जानकारी विस्तार में बताने वाले हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी भारत में स्कूली स्तर पर शिक्षा उपलब्ध कराने की सबसे बड़े संस्थानों में से एक है। इसकी भारत में और विदेशों में अपने नियंत्रण में स्कूलों की एक बड़ी संख्या है। दिल्ली पब्लिक स्कूल नई दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध है।
संबंधित खबरें

डीपीएस में ऐसे मिलेगा एडमिशन

संबंधित खबरें
दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना की स्थापना तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी के गठन के बाद हुई, जिसके कारण दिल्ली में संस्थापक डीपीएस की विभिन्न शाखाओं का विस्तार हुआ। स्कूल अपने छात्रों को कई सुविधाएं प्रदान करता है जो इसे क्षेत्र में अध्ययन के लिए शीर्ष स्थान बनाता है। वहीं, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए नर्सरी ग्रेड में पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आपके बच्चे के प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित है। बच्चे की आयु 31 मार्च 2024 तक 3 साल 6 महीने से 4 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए। बच्चे की जन्मतिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन और जमा किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed