नीतीश कुमार का पीएम पर निशाना, मोदी पर यूं कसा तंज- 'वे जो कुछ भी कहते हैं...'

अगले साल तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुकाबला बीजेपी और महागठबंधन में होगा जिसमें जेडीयू के अलावा आरजेडी और कांग्रेस भी शामिल हैं।

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। पटना में सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक करियर के दौरान कभी भी किसी मुद्दे पर टिप्पणी या दखल नहीं दिया है। वह (पीएम मोदी) जो कुछ भी कहते हैं, उनकी आदत है। वे जो करना चाहते हैं उन्हें करने दें। कोई काम नहीं हो रहा सिर्फ विज्ञापन हो रहा है।

संबंधित खबरें

नीतीश कुमार और बीजेपी की अदावत और दोस्ती की कहानी नई नहीं है। बिहार महागठबंधन में जाने से पहले नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इससे पहले वह महागठबंधन के साथ ही थे, लेकिन आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

संबंधित खबरें

अगले साल तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुकाबला बीजेपी और महागठबंधन में होगा जिसमें जेडीयू के अलावा आरजेडी और कांग्रेस भी शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed