कहानी बिहार के लाल दिव्यांशु कुमार की, जिसके मुरीद हैं PM मोदी से लेकर Shark Tank तक

सीवर में सफाई करने के दौरान दम घुटने से मौत की कई दर्दनाक खबरें हमारे सामने आ चुकी हैं। लेकिन एक लड़के ने इस दर्द को देखा ही नहीं इसका उपाय भी ढूंढ निकाला। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर शार्क टैंक्स में बिजनेस के बड़े सूरमाओं की तारीफ पा चुका है।

हम अक्सर सीवर सफाई के दौरान मजदूरों की मौत की खबरों को सुनते रहे हैं। कई बार खबर आती है कि सीवर की सफाई करने गटर में उतरे मजदूर दम घुटने की वजह से मर गए, लेकिन अब यह क्षेत्र एक क्रांतिकारी बदलाव के लिए तैयार दिख रहा है। बिहार के लाल दिव्यांशु कुमार ने एक ऐसा रोबोटिक सिस्टम बनाया है, जिसकी सहायता से सीवर आसानी से साफ हो सकेगा।

संबंधित खबरें

इस प्रक्रिया में किसी भी मजदूर को सीवर में उतरना नहीं पड़ेगा, जिसके कारण उनकी जान भी सुरक्षित रहेगी। द्विंव्यांशु कुमार के इस खोज से पीएम मोदी भी काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने इसके लिए दिव्यांशु कुमार को सम्मानित भी किया है। साथ ही टीवी शो शार्क टैंक में भी उनके काम की सराहना की गई है। द्विव्यांशु के स्टार्टअप को शार्क टैंक से निवेश का प्रस्ताव भी मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed