Shivdeep Lande: कौन हैं IPS शिवदीप लांडे, जिन्होंने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा
IPS Shivdeep Lande: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार में कई वर्षों तक पुलिस सेवा में काम किया। बिहार में वह काफी लोकप्रिय हैं और लोग उन्हें सिंघम के तौर पर जानते हैं। आइए, जानते हैं कि कौन है शिवदीप लांडे।
फाइल फोटो।
IPS Shivdeep Lande: बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर हो चुके आईपीएस (IPS) अधिकारी शिवदीप लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में वह पूर्णिया रेंज के आईजी थे, जहां हाल ही में उनका तबादला हुआ था। उनके इस्तीफे के साथ ही अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शिवदीप लांडे बिहार में काफी चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे हैं। एक समय था जब उनके नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे अपराधी घबरा जाते थे। आलम ये था कि गुंडे और अपराधी में उनके नाम का खौफ पैदा हो चुका था। शिवदीप लांडे ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में पुलिस सेवा में काम किया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई दुर्दांत अपराधियों को सलाखों के अंदर डाला है और कई खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आइए, जानते हैं कि कौन हैं बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर हो चुके आईपीएस शिवदीप लांडे।
कौन हैं शिवदीप लांडे?
शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनका कैडर बिहार रहा है। वह 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रह चुके हैं। उनको बिहार कैडर मिला था और बिहार में रहने के दौरान शिवदीप लांडे ने राजधानी पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधिकारी के तौर पर काम किया।
शिवदीप लांडे की पटना में एसपी के तौर पर पोस्टिंग हुई थी, तब वह काफी लोकप्रिय हुए थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा है। हालांकि, बीच में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उन्हें महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर भेजा गया था, जहां वह एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई में कार्यरत थे। अगर उनकी शादी की बात करें तो शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र के नेता विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। उनकी एक बेटी है।
यह भी पढ़ेंः बिहार के सिंघम IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, क्या नई पारी की करेंगे शुरुआत?
बिहार में कैसे हुए थे लोकप्रिय?
बता दें कि शिवदीप लांडे बिहार में काफी लोकप्रिय रहे हैं। उनकी पहली नियुक्ति बिहार के मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जमालपुर में हुई थी। हालांकि, पटना में एसपी रहने के दौरान ही वह सिंघम बन चुके थे। उस दौर में मनचलों को सबक सिखाना हो या अपराधियों को जेल भेजना हो, सिंघम आईपीएस हर चीज के लिए जाने जाते थे। आलम ये था कि उस दौरान पटना में पढ़ने वाली छात्राओं के पास उनका मोबाइल नंबर जरूर होता था, ताकि जरूरत पड़ने पर वह सीधे आईपीएस शिवदीप लांडे को फोन कर सके।
कहा जाता है कि पटना से जब उनकी पोस्टिंग अररिया की गई थी, तब लोगों में नाराजगी थी। लोग उन्हें पटना से नहीं जाने देना चाह रहे थे। लोगों ने उनका तबादला रोकने के लिए कैंडल मार्च तक निकाली थी। हालांकि, भले ही उनकी पोस्टिंग अररिया हो गई थी, लेकिन वह पटना के लोगों से सीधे संपर्क में रहते थे। उनका मोबाइल नंबर जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा चालू रहता था। यही वजह है कि वह बिहार में इतने लोकप्रिय हुए।
इसके अलावा जब वह रोहतास में पुलिस अधिकारी बनकर गए थे, तब उन्होंने खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने खुद ही अवैध स्टोन क्रेशरों को नष्ट किया था, जो किसी फिल्म का सीन लग रहा था। उनकी इस कार्रवाई से माफियाओं में डर पैदा हो गया था। उनका यही मानना था कि उनकी पोस्टिंग कहीं भी हो, गुंडे-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं रुकनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited