Shivdeep Lande: कौन हैं IPS शिवदीप लांडे, जिन्होंने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा

IPS Shivdeep Lande: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार में कई वर्षों तक पुलिस सेवा में काम किया। बिहार में वह काफी लोकप्रिय हैं और लोग उन्हें सिंघम के तौर पर जानते हैं। आइए, जानते हैं कि कौन है शिवदीप लांडे।

फाइल फोटो।

IPS Shivdeep Lande: बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर हो चुके आईपीएस (IPS) अधिकारी शिवदीप लांडे ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में वह पूर्णिया रेंज के आईजी थे, जहां हाल ही में उनका तबादला हुआ था। उनके इस्तीफे के साथ ही अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शिवदीप लांडे बिहार में काफी चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे हैं। एक समय था जब उनके नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे अपराधी घबरा जाते थे। आलम ये था कि गुंडे और अपराधी में उनके नाम का खौफ पैदा हो चुका था। शिवदीप लांडे ने बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में पुलिस सेवा में काम किया है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई दुर्दांत अपराधियों को सलाखों के अंदर डाला है और कई खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया है। आइए, जानते हैं कि कौन हैं बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर हो चुके आईपीएस शिवदीप लांडे।

कौन हैं शिवदीप लांडे?

शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उनका कैडर बिहार रहा है। वह 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रह चुके हैं। उनको बिहार कैडर मिला था और बिहार में रहने के दौरान शिवदीप लांडे ने राजधानी पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधिकारी के तौर पर काम किया।
शिवदीप लांडे की पटना में एसपी के तौर पर पोस्टिंग हुई थी, तब वह काफी लोकप्रिय हुए थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा है। हालांकि, बीच में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उन्हें महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर भेजा गया था, जहां वह एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई में कार्यरत थे। अगर उनकी शादी की बात करें तो शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र के नेता विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। उनकी एक बेटी है।
End Of Feed