हर हफ्ते एक सेंचुरी! यूं ही नहीं समस्तीपुर के सूर्यवंशी पर IPL 2025 Auction में 'वैभव' लुटाया गया

भले ही ऋषभ पंत आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे 27 करोड़ में बिके हों। लेकिन सुर्खियों में तो बिहार में समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ही छाए हुए हैं। सिर्फ 13 साल की उम्र में यह खिलाड़ी आईपीएल टीम में चुना गया है, जो इतिहास है। यह खिलाड़ी खास है, क्योंकि सिर्फ एक साल में 49 शतक लगा चुका है।

वैभव सूर्यवंशी

24 और 25 नवंबर 2024 को दो दिन IPL Auction 2025 में देश और दुनियाभर के क्रिकेटरों की मंडी सजी। 10 IPL टीमों ने नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। ऋषभ पंत और श्रेयर अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जहां टीमों में भारी-भरकम रकम खर्च करक अपने साथ जोड़ा। वहीं, कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला। लेकिन इस बीच 13 साल के एक लड़के ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सिर्फ 13 साल के बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के लिए जमकर बोली लगी और अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीद लिया। जबकि उनके लिए बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय हुआ था। चलिए जानते हैं समस्तीपुर के लाल 13 वर्षीय वैभव में ऐसा क्या है कि उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में भिडंत हो गई।

कौन और कहां के हैं वैभव सूर्यवंशी?

वैभव बिहार में समस्तीपुर के एक उभरते हुए क्रिकेट सितारे हैं। उनका जन्म 2011 में हुआ था और सिर्फ 4 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी थी। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को समझा और घर से पीछे ही एक छोटा सा क्रिकेट ग्राउंड बना दिया। जब वैभव 9 साल के हुए तो उनके पिता ने एक क्रिकेट अकादमी में उनका एडमिशन करवा दिया। वैभव को जिसने भी क्रिकेट खेलते देखा है, वह उनकी प्रतिभा का कायल है और हर कोई मानता है कि वह अपनी उम्र से कहीं बेहतर खेलते हैं।

सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

IPL नीलामी में खरीदे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। IPL नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले भी वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे। वैभव ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही बिहार के लिए डेब्यू कर लिया था। बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव ने वीनू मांकड़ ट्राफी के पांच मैचों में 400 रन बना डाले। वैभव ने छोटे से समय में ही क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। हाल में वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैच में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में शतक जड़कर सभी को अपनी प्रतिभा से रूबरू करवाया। वह नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में अंडर 19 सीरीज के लिए इंडिया-बी अंडर 19 टीम का हिस्सा भी रहे। बांग्लादेश और इंग्लैंड अंडर 19 टीमों के खिलाफ भी वैभव को भारत ए टीम में शामिल किया गया है।

End Of Feed