'हिंदू होने का किसको चाहिए सर्टिफिकेट...', मीसा भारती बोलीं- राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

Bihar Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि आज हम सभी लोगों ने नहाने के बाद गंगा जल का छिड़काव किया है। हम लोगों का कुंभ जाना संभव नहीं है, क्योंकि भारी संख्या में देश-विदेश से लोग कुंभ स्नान के लिए आते हैं...

राजद सांसद मीसा भारती (फोटो साभार: @MisaBharti)

Bihar Politics: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदू होने का सर्टिफिकेट किसको चाहिए...

मीसा भारती ने जताई नाराजगी

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में राजद सांसद मीसा भारती ने 'हिंदू विरोधी विपक्ष' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगों ने नहाने के बाद गंगा जल का छिड़काव किया है। हम लोगों का कुंभ जाना संभव नहीं है, क्योंकि भारी संख्या में देश-विदेश से लोग कुंभ स्नान के लिए आते हैं... हिंदू होने का सर्टिफिकेट किसको चाहिए और कौन सर्टिफिकेट बांट रहा है।

राजद सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म में बपचन से हम लोग यही देखते आए हैं कि खरमास के बाद 14 तारीख को लोग आज नया साल मानते हैं और फसल कटती है। बहुत जगह अलग-अलग नाम से त्योहार मनाया जाता है...

End Of Feed