जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट से क्यों दिया इस्तीफा? बताई वजह, विपक्षी एकता को बड़ा झटका

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की तरफ से नीतीश सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया। क्या वह अब महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं? इस उन्होंने इस्तीफे वजह बताते हुए कहा कि हमने अभी इस पर फैसला नहीं दिया है।

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया

विपक्ष को एकजुट करने के लिए जदयू के सीनियर नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। लेकिन उससे पहले ही विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है। जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की तरफ से नीतीश सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया। इससे विपक्षी एकता मुहिम को नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है। संतोष सुमन ने खुद सामने आकर बताया कि उसने क्यों इस्तीफा दिया?

हम नेता ने बताई इस्तीफे की वजह

बिहार सरकार में अपने मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने पटना में मीडिया को बताया कि हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसको बचाने के लिए हमने ये कदम उठाया है। मैं महागठबंधन आज भी रहना चाहता हूं। अभी मैंने ऐसा(NDA में शामिल होने की बात) कुछ नहीं सोचा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी 23 जून को पटना में विपक्षी दल की बैठक में भाग लेगी तो उन्होंने कहा कि जब हमें आमंत्रित भी नहीं किया गया तो हम कैसे शामिल होंगे। जब हमें एक पार्टी के रूप में भी मान्यता नहीं मिली तो हमें कैसे आमंत्रित किया जाता?

End Of Feed