Patna Cruise: रात में भी डबल डेकर क्रूज से गंगा में कर सकेंगे सैर, बुकिंग के समय बतानी होगी सैर की दिशा
Patna Cruise operation: सैर-सपाटा करने वाले लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। गंगा की लहरों पर बहुत जल्द लोग रात में भी सैर कर सकेंगे। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। बहुत जल्द रात में क्रूज संचालन की मंजूरी संबंधित विभाग से मिल जाएगी। बता दें पटना में काफी समय से क्रूज का संचालन बंद था, जिसे अब शुरू किया जा रहा है।
पटना में रात में भी होगा क्रूज का संचालन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- रात में क्रूज संचालन के लिए भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण से मांगी गई है अनुमति
- अब दीघा घाट पर रुकेगा क्रूज, बनाया जाएगा जेटी
- पर्यटक दीघा घाट पर भी उतर सकेंगे
प्राधिकरण के पास पटना में एक अतिरिक्त जेटी है। दीघा घाट पर अब उसे लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। जेटी लग जाने के बाद जहाज से गंगा में सैर करने वाले पर्यटकों को दीघा घाट पर उतरने की सुविधा मिल जाएगी। गांधी घाट से क्रूज रवाना होकर दीघा घाट के किनारे रुक सकेगा।
यहां से यहां तक चलाया जाएगा क्रूजराजधानी के गांधी घाट से डबल डेकर क्रूज पटना सिटी तक और दीघा घाट तक चलाया जाएगा। आप अगर क्रूज बुक करते हैं ताो पहले यह बताना होगा की गंगा नदी की किस दिशा में सैर करना चाहते हैं। अभी क्रूज का संचालन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। क्रूज में शादी, रिंग सेरोमनी, शादी की सालगिरह, जन्मदिन की पार्टी, कवि सम्मेलन, प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि का आयोजन होता रहा है।
15-20 जनवरी के बीच होगा उद्घाटनक्रूज की मरम्मत कोलकाता में कराई गई है। वहां से यह मरम्मत होकर पटना के गांधी मैदान पर खड़ा है। खरमास के बाद 15 से 20 जनवरी के बीच क्रूज का उद्घाटन होगा, जिसके बाद इसका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इसका किराया 14 जनवरी को तय होने की संभावना है। इस क्रूज में एक साथ 42 पर्यटक सवार होकर गंगा नदी के माध्यम से शहर की सैर कर सकते हैं।
कुछ प्रक्रियाएं चल रहींपर्यटन विभाग का कहना है कि पटना शहर के गांधी घाट पर एक सप्ताह पहले की मरम्मत आ गया है। आईआईटी खड़गपुर की टीम की मदद से एजेंसी ने क्रूज की मरम्मत कराई है। बहुत ही जल्द अब शहरवासियों को गंगा नदी पर सैर करने के लिए क्रूज की सौगात मिलेगी। कुछ कागजी प्रक्रियाएं चल रहीं हैं, जिसके पूरा होते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited