Bihar Land Survey: क्या बिहार में रुक जाएगा जमीन सर्वे? जानिए क्या कहते हैं नीतीश कुमार के मंत्री
Bihar Land Survey: बिहार में 20 अगस्त से जमीन का सर्वे चल रहा है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इसे रोका जा सकता है। इस पर नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया है। क्या बिहार में जमीन सर्वे बंद हो जाएगा, इस सवाल पर मंत्री ने क्या कुछ कहा, जानिए।
फाइल फोटो।
मुख्य बातें
- सर्वे रोकने को लेकर चल रही हैं खबरें।
- सर्वे रोकने के सवाल पर मंत्री का बयान।
- तेजस्वी यादव को लेकर मंत्री का निशाना।
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। 20 अगस्त से जमीन सर्वे का काम जारी है और इस बीच मीडिया में खबरें हैं कि जमीन सर्वे का काम रोका जा सकता है। इस पर लगातार मीडिया में चर्चा गर्म है और इस बीच बिहार के भू राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है। चलिए जानते हैं, नीतीश कुमार के मंत्री ने इस संबंध में क्या कहा है।
मीडिया में क्या खबर है?
बिहार में 20 अगस्त से शुरू हुए जमीन सर्वे का काम रोका जा सकता है या उसकी सीमा बढ़ाई जा सकती है। ऐसी खबरें मीडिया में चल रही हैं। कहा जा रहा है कि जमीन सर्वे के लिए लोगों को जमीन के दस्तावेज जुटाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए ऐसा कदम उठाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि प्रखंड और जिला दफ्तरों के चक्कर लगा रहे लोगों में जमीन सर्वे की समय-सीमा को लेकर गुस्सा है। कहा जा रहा है कि लोगों के अंदर आक्रोश को देखते हुए जमीन सर्वे का काम रोका जा सकता है या इसकी समय सीमा बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर मत लीजिए टेंशन, घर बैठे चुटकियों में होगा काम; ये रहा प्रोसेस
मंत्री ने क्या कहा?
इस मुद्दे पर बिहार की नीतीश कुमार सरकार में भू-राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात की। मीडिया ने जब उनसे जमीन सर्वे रोके जाने की खबरों पर पुष्टि करने की मांग की तो उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं है। पटना में बैठे नेताओं को कुछ काम नहीं है, इसलिए इस तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।
भू-राजस्व मंत्री ने कहा, 'गांव का कोई भी आदमी, किसी तरह के विवाद की कोई बात नहीं बोल रहा है। पटना में नेता लोग को बैठे-बैठे कोई काम नहीं है, तो इसी तरह की बात बोलते हैं। सर्वे हो जाने से पूरे बिहार की जमीन का भविष्य तय हो जाएगा। कहीं भी कोई विवाद नहीं है। सब कुछ अच्छा चल रहा है।'
यह भी पढ़ेंः Bihar Land Survey: बिहार में कैसे होगा जमीन का सर्वे, क्या हैं इसके फायदे? जानिए सब कुछ
जमीन सर्वे रोकने पर क्या बोले मंत्री?
उनसे जब मीडिया ने पूछा की जमीन सर्वे को रोके जाने को लेकर चर्चाएं हैं। इस पर मंत्री ने कहा, 'काहे के लिए, क्यों छटपटाहट है भाई... इतना अच्छा काम हो रहा है, सर्वे हो रहा है। जमीन का विवाद समाप्त हो जाएगा। जमीन माफिया लोग को लगता है कि सर्वे होने पर, सरकारी जमीन पर जो अतिक्रमण है... या माफिया लोग जो अवैध कब्जा किए हुए हैं, वही लोग पटना में लॉबी बनाकर इस तरह की बात करते हैं।'
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मंत्री ने कहा, 'तेजस्वी जी का घर में मन नहीं लग रहा होगा, तो थोड़ा घूम-घामकर आ जाएंगे। '
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited