Wolf Attack: यूपी के बाद बिहार में भेड़ियों का आतंक, रात के वक्त हो रहे हमले; खौफ के साये में लोग

Wolf Attack: यूपी के बाद अब बिहार में भी भेड़ियों ने लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। बिहार के गया में भेड़ियों ने रात के वक्त कई लोगों पर हमले किए हैं। इन हमले में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है, जिसके बाद आदमखोर जानवरों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • बिहार के गया का मामला।
  • कई लोगों पर हुए हैं हमले।
  • वन विभाग की टीम सक्रिय।

Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है, लेकिन ये भेड़िये सिर्फ यूपी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका आतंक अब बिहार के गया में भी दिखने लगा है। बहराइच की तरह ही गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर रानीगंज इलाके में भेड़िये का आतंक दिखा है। भेड़िये ने पिछले 10 दिनों में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि, भेड़ियों के हमले में अब तक सिर्फ लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। कई लोगों को भेड़ियों ने काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया है।

खौफ के साये में लोग

बता दें कि जब से इस इलाके में भेड़ियों का आतंक शुरू हुआ है, तब से लोग डर के साये में जीने के लिए मजबूर है। लोगों में दहशत है कि कहीं वह भेड़िये का शिकार न हो जाएं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि हमला करने वाले जानवरों में सियार भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह से हमले हो रहे हैं, लोगों को भेड़िये के हमले का शक है।

कई लोगों पर हुए हमले

जानकारी के अनुसार, आज से सात दिन पहले एक महिला को कुछ जानवरों ने झुड बनाकर घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। जानवरों के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसी तरह कई लोगों पर हमले हुए हैं। कहा जा रहा है कि मकसूदपुर किले में जानवरों का झुंड रहता है। वही झुंड लोगों को अपना शिकार बना रहा है। पहले वह बकरी या किसी अन्य जानवर को ढूंढते हैं, लेकिन जब कोई जानवर नहीं मिलता है, तब वह लोगों पर हमले कर देते हैं।

End Of Feed