चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान

समस्तीपुर में एक महिला ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड की कोशिश की। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक इंजन उसके ऊपर चढ़ गया था। स्थानीय लोगों ने इंजन के अंदर से महिला को निकालकर जान बचाई। महिला के सिर में चोटें आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.

महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • घरेलू कलह से परेशान महिला ने आत्महत्या की कोशिश की
  • सिर में आई चोटें, बार-बार बेहोश हो रही महिला
  • सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में शनिवार को एक महिला ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर महिला की जान बचा ली। स्थानीय लोगों ने महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर जान देने की कोशिश की।

महिला के ऊपर चढ़ा इंजन

यह समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भोला टॉकीज गुमटी के पास की है। महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव निवासी अविनाश झा की पत्नी शोभा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल वह नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर काॅलोनी में रहती है। शनिवार शाम को ट्रेन आते देख महिला पटरी पर लेट गई। जब तक चालक ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, तब तक महिला के ऊपर इंजन चढ़ चुका था। लेकिन महिला ट्रेन के नीचे सुरक्षित दबी हुई थी। इस हादसे में महिला जख्मी हो गई है।

End Of Feed