'बिहार के हर क्षेत्र में हो रहा काम', CM नीतीश कुमार ने समीक्षात्मक बैठक में कही यह बात

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वैशाली जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। नीतीश कुमार ने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि 2005 के बाद बिहार में हुए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराएं। साथ ही 2005 के पहले बिहार की बदहाल स्थिति के विषय में भी लोगों को बताएं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो साभार: @NitishKumar)

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वैशाली जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में वैशाली जिला के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने विकास कार्यों की प्रगति एवं उपलब्धि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।

CM नीतीश ने क्या कुछ कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी है। यहां उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आपलोगों की समस्याओं से अवगत हो चुके हैं। जल्द ही उन समस्याओं का समाधान करेंगे। इस बैठक में मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

इस दौरान नीतीश कुमार ने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि 2005 के बाद बिहार में हुए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराएं। साथ ही 2005 के पहले बिहार की बदहाल स्थिति के विषय में भी लोगों को बताएं। आज हमने वैशाली जिले में कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है, लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुआ हूं। काफी अच्छा काम हो रहा है।

End Of Feed