Patna Murder: दिन दहाड़े युवक को गोलियों से किया छलनी, भतीजे के बाद चाचा की हत्या; पटना में मचा तहलका
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले मृतक के भतीजे की भी हत्या कर दी गई थी।
दानापुर में हत्या
दानापुर: बिहार में डबल इंजन की सरकार है। फिर भी आए दिन हत्या की वारदात से लोगों में डर और भय का माहौल व्याप्त है। बढ़ते अपराध से पटना पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी है। ताजा मामला राजधानी से सटे शाहपुर थाना अंतर्गत माधोपुर दियारा गांव का है, जहां मंगलवार की सुबह एक युवक झूलन राय (44) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि झूलन राय सुबह गाय का दूध निकाल रहा था, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने झूलन राय पर गोलियां बरसा दीं। तीन गोलियां लगने से युवक की मौत हो गई। हत्याकांड की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। हत्याकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
भतीजे की हुई थी हत्या
हत्याकांड से आक्रोशित परिजनों ने दानापुर ऑटो स्टैंड में शव रखकर सड़क जाम कर दी। उन्होंने, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल न्याय की मांग की। इससे पहले झूलन राय के भतीजे मनीष कुमार की भी कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल था। चंद महीने में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या से स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा है। शाहपुर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच करेंगे और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढे़ं - समस्तीपुर कचहरी कैंपस बना 'जंग का मैदान', दो पक्षों में बरसे लाठी-डंडे, चप्पल- जूते, Video वायरल
जमीन विवाद में हत्या
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें और कानून को अपने हाथ में न लें। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही ये घटना हुई है। उनका कहना है कि अगर, पहले हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती तो शायद यह दूसरी वारदात नहीं होती। परिजनों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है। पहले से ही यह विवाद चल रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई की कही बात
शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि ग्राम माधोपुर दियारा के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटनास्थल से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड (DOG SQUAD) की मदद से साक्ष्य संकलन करते हुए घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या जमीन-विवाद को लेकर हत्या किये जाने की बात प्रकाश में आई है। मृतक के परिजन एवं आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटा दिया गया है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited