मधुबनी में 10 रुपये के फटे नोट को लेकर दुकानदार से हुई झड़प, ग्राहक को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

मधुबनी में नाश्ता की दुकान पर एक ग्राहक ने दुकानदार को दस रुपये का फटा नोट दिया। जिसे लेने से दुकानदार ने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और ग्राहक अपने साथियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा। इस विवाद के दौरान दुकानदार ने चाकू घोंपकर ग्राहक की हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां दस रुपये के फटे नोट के कारण दुकानदार ने ग्राहक की हत्या कर दी गई। दुकानदार ने दस रुपये के फटे नोट को लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ और ग्राहक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही दुकानदार के घर पर जाकर भी हंगामा किया।

नाश्ते की दुकान पर हुई वारदात

यह वारदात मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली चौक स्थित यात्री शेड में नाश्ता की दुकान पर हुई। मृतक की पहचान फुलकारी गांव निवासी अजय राय के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के तौर पर हुई है। गुरुवार देर शाम को राहुल कुमार हरिनारायण साह की नाश्ता दुकान पर आया। उसने नाश्ता करने के बाद दुकानदार को पैसा दिया। जिसमें दस रुपये का नोट फटा हुआ था। जिसे लेने से दुकानदार ने इनकार कर दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
End Of Feed