दानापुर में युवक की हत्या के बाद बवाल, लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग; पथराव में थानाधिकारी घायल

Danapur Murder: दानापुर में मामूली विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़कर उतर गए और जमकर बवाल किया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें थाना अध्यक्ष घायल हो गए। वहीं, हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस।

Danapur Murder: पटना से सटे दानापुर में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना दानापुर के लखनी बीघा की बताई जा रही है, जहां विशाल नाम के युवक की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के विरोध में मृतक के आक्रोशित परिजनों ने आरोपी सुभाष कुमार यादव के घर में घुसकर तोड़फोड़ किया है और जमकर हंगामा किया है।

मौके पर छह थाने की पुलिस मौजूद

इस दौरान लोगों ने घंटों तक हंगामा किया। कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। कई मोटर साइकिल को भी तोड़फोड़ किया गया। इस दौरान 112 की पुलिस आई, जिसे लोगों ने खदेड़ दिया, फिर 112 की पुलिस मौके से भाग गई, जिसके बाद दानापुर एएसपी दीक्षा भवरे के नेतृत्व में दानापुर समेत आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें दानापुर शाहपुर खगौल फुलवारी, रूपसपुर पुलिस घंटो लोगों से मशक्कत करती रही।

पथराव में थानाधिकारी घायल

इस दौरान आरोपी अपने घर में छुपा रहा। किसी तरह से पुलिस ने रैफ के जवानों के साथ पुलिस ने आरोपी सुभाष कुमार यादव को घर से बाहर निकाला। तभी आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें खगौल थाना अध्यक्ष चोटिल भी हो गए और एक पत्रकार भी चोटिल हो गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने दानापुर थाने की गाड़ी के शीशे भी चकनाचूर कर दिए।

End Of Feed