ऑनलाइन गेम में हार गया 5 लाख रुपये, फिर युवक ने रची खतरनाक साजिश, पुलिस ने बिगाड़ दिया खेल

बिहार से किडनैपिंग का एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है। यहां एक युवक ऑनलाइन गेम में 5 लाख रुपये हार गया और फिर उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने उसके इस खेल का खुलासा करते हुए उसे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।

ऑनलाइन गेम की लत

आजकल युवाओं को ऑनलाइन गेम खेलने का ऐसा चस्का लगा है कि वह अपनी सुध-बुध खो देते हैं। ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसकर वह न सिर्फ अपना करियर बर्बाद कर देते हैं, बल्कि जमा पूंजी भी लुटा बैठते हैं। ऐसी ही कहानी बिहार के एक युवक की है, जिसने ऑनलाइन गेम में 5 लाख गंवाने के बाद एक खतरनाक साजिश रची। अच्छी बात ये रही कि पुलिस ने इस खेल का भंडाफोड़ कर दिया।

कहानी बिहार की राजधानी पटना के पास दानापुर की है। भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह का बेटा आशु 6 दिन से लापता था। आखिरकार पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा से बरामद कर लिया। पुलिस ने जानकारी दी कि वह बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (BMGI) नामक एक ऑनलाइन गेम में 5 लाख रुपये हार गया था। गेम खेलने के लिए उसने शिवम नाम के एक शख्स से 5 लाख रुपये कर्ज लिया था। इस कर्ज को चुकाने के लिए आशु ने स्वयं अपने ही अपहरण का साजिश रची।

आज यानी शनिवार 29 जून को ASP दीक्षा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि आशु की किडनैपिंग को लेकर 23 जून को मामला दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। तकनीकी जांच में मिले सबूतों और संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि आशु BMGI की आईडी खरीदकर बिक्री का काम करता था। इसी काम के लिए उसने शिवम से एक एग्रीमेंट किया था और पांच लाख रुपये उधार लिए थे।

End Of Feed