बिहार के शेखपुरा में दबंगई, युवक ने प्रणाम नहीं किया, तो पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के शेखपुरा में दबंगों ने सड़क पर पैदल जा रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि दबंगों ने युवक को प्रणाम करने के लिए कहा, जिस पर युवक ने प्रणाम नहीं किया, तो दबंगों ने लाठी और डंडों से युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शेखपुरा में युवक की हत्या।
बिहार के शेखपुरा में दबंगों का कहर देखने को मिला है। दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि युवक ने दबंगों के प्रणाम नहीं किया। मामला शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के पैन गांव का है। शेखपुरा के हथियामा थाना के नेमदारगंज गांव निवासी दो युवक अपने गांव पैन जा रहे थे, तभी रास्ते में दबंगों ने उसे प्रणाम करने को कहा। इस पर युवक ने प्रणाम करने से मना कर दिया।
दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या
युवक ने जैसे ही प्रणाम करने से मना किया, तो दबंगों ने लाठी डंडों से दोनों युवक को बेरहमी से पीट दिया। इसके बाद आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को पावापुरी रेफर कर दिया गया। इसमें एक युवक की इलाज के दौरान पावापुरी में मौत हो गई।
लोगों ने एनएच किया जाम
युवक की मौत के बाद लोगों में गुस्सा दिखा और गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा बरबीघा एनएच 333A को जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने घंटों तक एनएच को जाम रखा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पैन गांव में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया। अब एनएच पर आवागमन शुरू हो चुका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रणाम करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। शुरुआत में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ता गया और युवक की हत्या तक बात पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोगों ने दबंगों पर लगाया आरोप
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत है। फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस हर पहलुओं पर जांच भी कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पैन गांव के दबंगों पर आरोप लगाया है। साथ ही गरीबों के साथ ज्यादती करने का भी आरोप लगाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited