Yusuf Building: इतिहास के पन्नों में सिमटी ऐतिहासिक धरोहर, जमींदोज हुई पटना की यूसुफ बिल्डिंग
पटना के ऐतिहासिक डाक बंगला इलाके की आखिरी धरोहर, यूसुफ बिल्डिंग को ढहा दिया गया है। यह इमारत न केवल पटना के इतिहास का एक अहम हिस्सा थी बल्कि देश की आजादी की गवाह भी थी। यूसुफ बिल्डिंग के भूतल पर स्थित पुरानी दुकानें विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवारों के लिए आजीविका का मुख्य साधन थीं। इन दुकानों में कई पीढ़ियों से व्यवसाय होता आया था और ये स्थानीय लोगों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र थीं।
यूसुफ बिल्डिंग।
Yusuf Building: पटना के ऐतिहासिक डाक बंगला इलाके की आखिरी धरोहर इमारत ‘यूसुफ बिल्डिंग’ अब इतिहास बन गई है। देश की आजादी की गवाह इस इमारत को ढहा दिया गया है जिसके भूतल की पुरानी दुकानें, विभाजन के बाद पाकिस्तान से आए शराणार्थी परिवारों के आजीविका का साधन बनी थीं। कई स्थानीय निवासियों के अनुसार इमारत को ढहाने का काम दो दिन पहले शुरू किया गया था। रविवार रात को बुलडोजर ने तीन मंजिला इमारत के एक बड़े हिस्से को जमींदोज कर दिया।
19वीं सदी में बनी थी बिल्डिंग
‘यूसुफ बिल्डिंग’ 19वीं सदी के प्रसिद्ध डाक बंगले के सामने स्थित थी। ब्रिटिश काल के उस बंगले को भी 1990 में जिला बोर्ड अधिकारियों ने एक ऊंची इमारत बनाने के लिए ढहा दिया था। न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ ने मई में ‘यूसुफ बिल्डिंग’ जायजा लिया था और तीन पीढ़ियों से इसके भूतल पर नामी डिपार्टमेंटल स्टोर ‘रोशन ब्रदर्स’ को संचालित करने वाले कपूर परिवार के वंशजों से बातचीत की थी। ‘पीटीआई-भाषा’ दिसंबर में बिल्डिंग का दौरा किया था।
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
राकेश कपूर (62) के दादा रोशन लाल कपूर ने विभाजन के बाद यहां आकर दुकान खोली थी। राकेश कपूर का इस इमारत से ‘‘बेहद भावनात्मक जुड़ाव था’’, ऐसे में इमारत के ढहाए जाने के बाद से वह काफी दुखी हैं। राकेश ने कहा, ‘‘मैं इमारत के मलबे के ढेर और ‘यूसुफ बिल्डिंग’ के बचे हिस्से के पास गुजरा। ऐसा लगता है कि मानो खुद के शरीर को चोट पहुंची हो... मानो अपने ही परिवार के किसी सदस्य को खो दिया हो।’’
‘रोशन ब्रदर्स’ के अलावा, हाल ही तक इसके भूतल पर ‘खन्ना स्टोर्स’, लखनऊ जेरॉक्स हाउस (पहले लखनऊ स्वीट हाउस) और प्रकाश स्टूडियो संचालित किए जा रहे थे। राकेश ने कहा कि अगर पहले ही कुछ कदम उठाए गए होते तो इमारत को ढहने से बचाया जा सकता था जो ‘‘पटना की प्रतिष्ठित धरोहर’’ और ‘‘डाक बंगला चौराहा पर अंतिम ऐतिहासिक स्थल’’ थी। उन्होंने कहा कि इसे संरक्षित किया जाना चाहिए था।
डाक बंगला इलाके की आखिरी धरोहर
राकेश ने यह भी कहा कि कानूनी पचड़ों के बावजूद उनके और उनके परिवार के सदस्यों के इमारत के मालिक के साथ ‘‘बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध’’ हैं जो पटना का एक नामी परिवार है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा रिश्ता कई पीढ़ियों पुराना है। इमारत भले ही नहीं रही, लेकिन संबंधों में गर्मजोशी बनी रहेगी।’’
एक सेवानिवृत्त मार्केटिंग पेशेवर एवं लेखक कोलकाता के 71 वर्षीय राजीव सोनी ने कहा कि डाक बंगला क्षेत्र के ‘‘आखिरी ऐतिहासिक स्थल’’ के ढहने की खबर सुनकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। सोनी ने 1988 में ही पटना छोड़ दिया था। सोनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे ‘यूसुफ बिल्डिंग’ के मालिक परिवार के बारे में 1970 के दशक में ही पता चला, लेकिन इस बिल्डिंग की संचालित की जाने वाली दुकानें, साथ ही बगल में स्थित ‘जे जी कैर एंड संस’ और ‘सनशाइन ड्राई क्लीनर्स’, पटना में हमारे बचपन की यादें थीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ 1959 में मैं छह साल का था जब हमने पटना छोड़ दिया और मैं अक्सर अपने माता-पिता के साथ ‘रोशन ब्रदर्स’ के यहां जाता था।’’
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
'आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' AAP को बताया 'आपदा सरकार'; केजरीवाल पर जमकर बरसे PM मोदी
आज का मौसम, 3 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर जारी
Samruddhi Mahamarg: समृद्धि महामार्ग पूरी तरह से तैयार, मुंबई-नागपुर के बीच सफर घटकर 8 घंटे में होगा पूरा
न्यू ईयर के जश्न में गई जान, मराठी-भोजपुरी गानों ने युवक की चढ़ाई बलि; जमकर बरसे लाठी-डंडे रॉड
उदयपुर में रफ्तार का कहर.. ट्रेलर और टेंपो की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited