Patti to Ayodhya Bus: पट्टी से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू, पूर्व राज्य मंत्री दिनेश सिंह का प्रतापगढ़ वासियों को तोहफा

Patti to Ayodhya Bus: पट्टी से अयोध्या के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। पूर्व राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने प्रतापगढ़ वासियों के लिए पट्टी से अयोध्या तक सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग की। उनकी मांग को मंजूरी देते हुए सोमवार को पट्टी से अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है।

पट्टी से अयोध्या धाम बस सेवा

Patti to Ayodhya Bus: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं के लिए प्रभु श्रीराम के दर्शन आसान बनाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन और बसों का संचालन किया जा रहा है। इस बीच पूर्व राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने प्रतापगढ़ के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। पट्टी से अयोध्या तक के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है। अब पट्टी से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर होकर अयोध्या जाने की आवश्यकता नहीं है। वह सीधा पट्टी से अयोध्या जा सकते हैं।

पट्टी से अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी

भगवान श्रीराम के भक्तों को उनके दर्शन के लिए कोई असुविधा न हो इस बात का ख्याल रखते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन के भारत सरकार उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश सिंह ने उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर पट्टी से अयोध्या धाम तक बस चलाये जाने की मांग की थी। जिस पर परिवहन मंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया। इस मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से पट्टी से अयोध्या धाम तक बस चलाये जाने की स्वीकृति दी गई है। पट्टी से अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ सोमवार, 26 फरवरी से हुआ है। अब, प्रतिदिन सुबह के समय में पट्टी से अयोध्या के लिए बस प्रस्थान करेगी, जिसके बाद शाम के समय वापस लौटकर पट्टी आएगी। जानकारी के अनुसार, पट्टी से अयोध्या जाने वाली बस को सोमवार की सुबह में ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत पट्टी अशोक कुमार जायसवाल और पूर्व मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस के समय की बात करें तो सुबह 7:45 बजे से 12 बजे दोपहर और शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक बस की सेवा प्राप्त होगी।

पट्टी के लोगों को मिली अयोध्या तक डायरेक्ट बस सेवा

बता दें कि अभी तक पट्टी से अयोध्या जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं था। अयोध्या जाने के लिए पट्टी के लोगों को सुल्तानपुर होकर अयोध्या धाम जाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें इतना लंबा रूट लेने की आवश्यकता नहीं है। अब उनके लिए भी पट्टी से अयोध्या जाने के लिए डायरेक्ट बस सेवा की शुरुआत हो गई है। अयोध्या तक बस सेवा की शुरुआत के बाद राम भक्तों और अयोध्या से आने जाने वाले श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। पट्टी से अयोध्या बस सेवा के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, विनोद कुमार पांडेय, बिन्दूपाठक, हरिकेश पान्डेय, राजेश पाण्डेय, राजीव प्रताप सिंह,राजू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, निर्मल कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता, देवेन्द्र शुक्ला रमेश चंद्र सोनी आशीष खंडेलवाल, मनोज तिवारी,अरविंद तिवारी उर्फ राजू समेत क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक स्थानीय लोग शामिल रहे हैं। इसके साथ ही आचार्य विष्णु दत्त तिवारी प्रतिनिधि सांसद प्रतापगढ़ द्वारा पूजन एवं मंत्रोच्चारण से किया गया।

End Of Feed