Bengaluru: बस अब बहुत हुआ...व्हीली से परेशान लोगों ने उठाया बड़ा कदम, हाईवे से नीचे फेंकी बाइक; देखें वीडियो

Bengaluru: बेंगलुरु में व्हीली स्टंट करने वाले युवकों से परेशान होकर नेलमंगला इलाके के पास तुमकुरु हाईवे से लोगों ने दो बाइकों को नीचे सर्विस रोड पर फेंका। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों द्वारा उठाए गए इस कदम की नेटिजन्स सराहना कर रहे हैं।

व्हीली से परेशान लोगों हाईवे से नीचे फेंकी बाइक

Bengaluru: बेंगलुरु के नेलमंगला इलाके के पास फ्लाईओवर से स्थानीय लोगों द्वारा बाइक नीचे फेंके जाने की एक घटना सामने आई है। फ्लाईओवर से बाइक को नीचे फेंकने की ये घटना मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो देख नेटिजन्स इस कदम की सराहना कर रहे हैं। बता दें कि युवाओं द्वारा किए जाने वाले बेतहाशा व्हीली स्टंट से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने ये कदम उठाया। व्हीली स्टंट वह स्टंट होता है, जिसमें बाइक के आगे के पहिये को जमीन से ऊपर उठा कर चलाया जाता है। व्यस्त सड़कों और फ्लाईओवर पर व्हीली स्टंट से गुस्साए मोटर चालक और तुमकुरु हाईवे के पास के गांवों में रहने वाले लोगों ने व्हीली स्टंट कर रहे युवकों को घेरा और उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी बाइक को फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया।

नेलमंगला के पास हुई दुर्घटना

बता दें कि गुरुवार को नेलमंगला के पास स्टंट करने वाले युवक ने एक अन्य दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिस कारण एक छोटी दुर्घटना हुई। इस प्रकार युवकों के लापरवाही वाले बर्ताव से परेशान होकर मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने युवकों को घेरा और उनके दो गियरलेस दोपहिया वाहनों को जब्त किया। उसके बाद लोगों ने बाइक को फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर फेंक दिया। सर्विस रोड पर मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पुलिस ने लिया एक्शन

तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो को देखने के बाद नेलमंगला ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया। मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु में युवाओं के एक वर्ग की हाईवे के बीच जाकर व्हीली करना आम बात हो गई है। उन्होंने बताया कि वीकेंड की सुबह और रात के समय उनकी संख्या बढ़ जाती है। इन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग और बढ़ा दी है।

End Of Feed