Thane: आंधी-बारिश से परेशान यात्री, ट्रेन में चढ़ने के लिए मची भगदड़, Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से यात्री ट्रेन में जल्दी- जल्दी चढ़ने के लिए छटपटा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह-

आंधी और बारिश से परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर मचाई भगदड़

Thane: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिस कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गई। वीडियों में घबराएं हुए यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए छटपटा रहे हैं। इस अफरातफरी में स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोग स्टेशन पर एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते नजर आए। दरअसल, अपने-अपने सफर के लिए काफी देर से ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री, पहले से ही तुफान और बारिश से परेशान थे। मौसम में खराबी के कारण ट्रेन भी स्टेशन पर देरी से पहुंची, जिसके बाद पहले ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में लोग- एक दूसरे पर गिरते-पड़ते और धक्का-मुक्की करते दिखे।

बारिश और तेज हवाओं से परेशान यात्री

वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन का है। जहां भगदड़ जैसी स्थिति देखी गई। भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण घबराए हुए यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए छटपटा रहे थे। जिससे मुंबई और आसपास के इलाकों में काफी तबाही हुई।

End Of Feed