'फिर लाएंगे केजरीवाल', दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी किया अपना कैम्पेन सॉन्ग, Video
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया। यह चुनावी सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। गीत के बोल हैं 'फिर लाएंगे केजरीवाल।'

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025।
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया। यह चुनावी सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। गीत के बोल हैं 'फिर लाएंगे केजरीवाल।' सॉन्ग में महिला, बुजुर्ग, युवा, नौकरीपेशा, मजदूर सभी वर्गों को दिखाया गया है। यह बताने की कोशिश की गई है कि AAP की सरकार से लोग खुश हैं और वे एक बार फिर केजरीवाल को सीएम पद पर बिठाने के लिए मतदान करेंगे। वीडियो में दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी और अन्य नेताओं की झलक भी है।
दिल्ली में हर घर पहुंचेगा यह सॉन्ग-संजय सिंह
इस कैम्पेन सॉन्ग के बारे में संजय सिंह ने कहा कि यह सॉन्ग हिट होने जा रहा है। हमारा नारा केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाना है और यह बात इस सॉन्ग में पूरी तरह से नजर आती है। यह सॉन्ग दिल्ली के हर घर में पहुंचेगा और दिल्ली के मतदाता भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को फिर से जिताएंगे। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है।
पिछले चुनाव में 62 सीटें जीती AAP
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगाी। 2020 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा केवल 8 सीट ही जीत सकी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने अपना पूरा दम-खम लगाया है। भाजपा और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। राजधानी में मुख्य मुकाबला इन्ही तीन पार्टियों के बीच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

पटना : तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 6-7 लोग गंभीर रूप से घायल; टल्ली था ड्राइवर

बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, यूपी-दिल्ली भी लेंगे राहत की सांस

MP के मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 11 लोगों के मौ; 13 लोग थे सवार

Tamil Nadu में 2 कारों में टक्कर, 6 लोगों की मौत; कई घायल

वाराणसी : दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, युवक को किया मरणासन्न; FIR होने पर भी नहीं हुई गिरफ्तारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited