'फिर लाएंगे केजरीवाल', दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जारी किया अपना कैम्पेन सॉन्ग, Video

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया। यह चुनावी सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। गीत के बोल हैं 'फिर लाएंगे केजरीवाल।'

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025।

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया। यह चुनावी सॉन्ग पूरी तरह से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। गीत के बोल हैं 'फिर लाएंगे केजरीवाल।' सॉन्ग में महिला, बुजुर्ग, युवा, नौकरीपेशा, मजदूर सभी वर्गों को दिखाया गया है। यह बताने की कोशिश की गई है कि AAP की सरकार से लोग खुश हैं और वे एक बार फिर केजरीवाल को सीएम पद पर बिठाने के लिए मतदान करेंगे। वीडियो में दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी और अन्य नेताओं की झलक भी है।

दिल्ली में हर घर पहुंचेगा यह सॉन्ग-संजय सिंह

इस कैम्पेन सॉन्ग के बारे में संजय सिंह ने कहा कि यह सॉन्ग हिट होने जा रहा है। हमारा नारा केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाना है और यह बात इस सॉन्ग में पूरी तरह से नजर आती है। यह सॉन्ग दिल्ली के हर घर में पहुंचेगा और दिल्ली के मतदाता भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी को फिर से जिताएंगे। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है।

पिछले चुनाव में 62 सीटें जीती AAP

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगाी। 2020 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा केवल 8 सीट ही जीत सकी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने अपना पूरा दम-खम लगाया है। भाजपा और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। राजधानी में मुख्य मुकाबला इन्ही तीन पार्टियों के बीच है।

End Of Feed