पिकअप ड्राइवर का तांडव: फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाड़ी, दहशत का Video आया सामने

राजस्थान के झुंझनू जिले में दुकानदार से बहस के बाद एक पिकअप चालक ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी दौड़ाते हुए कई बाइकों को रौंद दिया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

बड़ागांव में पिकअप चालक ने गाड़ी दौड़ा फैलाई दहशत

झुंझुनू: जिले के बड़ा गांव स्थित कॉलेज बस स्टैंड पर एक पिकअप चालक में फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को दौडाते हुए बस स्टैंड पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। यहां खड़े लोगों ने पिकअप को देखकर इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। पिकअप चालक के बाइकों को कुचलने और गाड़ी दौड़ाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को हांसलसर निवासी विजेंद्र सिंह पिकअप लेकर बड़ा गांव के कॉलेज बस स्टैंड आया हुआ था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बस स्टैंड पर दुकानदारों से बहस करने के बाद अपनी पिकअप को फिल्म में स्टाइल में दौड़ाई और बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से दौड़ती पिकअप को देखकर लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। पिकअप ने बस स्टैंड पर खड़े ठेले सहित कई बाइकों को रौंदता चला गया। पिकअप एक बाइक सवार को घसीटते हुए भी ले गई और दुकान की दीवार से जा टकराई। इसके बाद लोगों ने गुढ़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद गुढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed